सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

Views : 3876  |  3 minutes read
mamta-banerjee-west-bengal-cm

देश के अधिकांश राज्यों में एक ओर जहां फेज वाइज लॉकडाउन हटाया जा रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल में वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन आगे बढ़ने का फैसला लिया है।
सीएम ममता ने सोमवार को घोषणा की है कि राज्य में लॉकडाउन की अवधि 15 दिन और बढ़ाकर इसे 30 जून तक कर दिया गया है। बता दें, पहले बंद 15 जून तक लॉकडाउन खत्म होना तय किया गया था।

सभी मौजूदा रियायतें और शर्तें पूर्ववत ही रहेंगी

सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया जा रहा है, सभी मौजूदा रियायतें और शर्तें पूर्ववत रहेंगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमनें सामाजिक कार्यक्रमों जैसे विवाह या अंतिम संस्कार में 10 लोगों के शामिल होने को मंजूरी दी थी, जिसकी सीमा अब बढ़ाकर 25 कर दी गई है।’

Read More: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े तीन लोगों को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की शर्तों में एक जून से ढील देते हुए प्रार्थना स्थलों को खोलने तथा जूट, चाय और निर्माण क्षेत्र में काम पूर्ण रूप से शुरू करने को मंजूरी दे दी थी। करीब दो महीने के बाद पश्चिम बंगाल राज्य में सोमवार को शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों ने अपनी सेवा शुरू कर दी है। इसकी इजाजत राज्य सरकार ने लॉकडाउन में और ढील देते हुए दी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से करीब चार सौ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

COMMENT