चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से बंगाल में 72 लोगों की मौत का सीएम ममता बनर्जी ने किया दावा, पीएम मोदी से मांगी मदद

Views : 5258  |  3 minutes read
west-bengal-cm-mamta-banerjee

चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने पश्चिम बंगाल में तबाही मचा दी है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि चक्रवात अम्फान के कारण कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित जिलों का शीघ्र दौरा करने और इस तूफान से तबाह हो गए इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए सहायता देने का भी आग्रह किया। सीएम ममता ने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों के लिए दो से ढाई लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा भी अपनी ओर से कर दी है।

अम्फान तूफान से दो जिले पूरी तरह तबाह

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अब तक हमें मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में चक्रवात अम्फान के कारण 72 लोगों की मौत हो गई है। इससे ख़ासकर दो जिले-उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें उन जिलों का फिर से पुनर्निमाण करना होगा। मैं केंद्र सरकार से राज्य को हरसंभव मदद देने का आग्रह करूंगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के बाद कहा कि मैं बहुत जल्द प्रभावित इलाकों का दौरा करूंगी और स्थिति बहाल करने के लिए काम जल्द ही शुरू होंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना और कोलकाता का एक बड़ा हिस्सा कल शाम से ही बड़े स्तर पर बिजली कटौती का सामना कर रहा है। यहां तक कि टेलीफोन और मोबाइल कनेक्शन भी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में पहले कभी भी इतना भयंकर चक्रवात और विनाश नहीं देखा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करूंगी कि वह आएं और चक्रवात अम्फान से प्रभावित राज्य के इलाकों का दौरा करें।

Read More: यूपी सरकार ने अपने खर्चों में कटौती का किया फैसला, इन चीजों पर लगाई रोक

एनडीआरएफ की 4 और टीमें कोलकाता भेज रहे: प्रधान

वहीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी एनडीआरएफ के प्रमुख एस एन प्रधान ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर बल की चार अतिरिक्त टीमें कोलकाता भेजी जा रही हैं। ये टीमें वायुसेना के विमान से देर शाम तक वहां पहुंच जाएंगी। उन्होंने कहा कि चक्रवात अम्फान की वजह से हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए चेन्नई और पुणे से बल की दो-दो टीमें विमान से कोलकाता भेजी जा रही हैं। प्रधान ने कहा कि आने वाले दिनों में सर्वेक्षण किए जाने पर ही चक्रवात से हुए नुकसान का सही आकलन हो पाएगा।

COMMENT