चीन में कोरोनावायरस (Corona Virus) का कहर लगातार बढता जा रहा है और चीन इससे बचाव के लिए पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। चीन ने केवल एक सप्ताह के अंदर ही 1000 बेड का एक बड़ा अस्थायी अस्पताल तैयार कर लिया है जिसमें जल्दी ही मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी।
इतने लोगों की हुई मौत-
पूरी दुनिया में फैले खतरनाक कोरोनावायरस के इस रोग से अब तक चीन में हजारों लोग पीडित हो चुके हैं और 362 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में भी 20 हजार के लगभग लोग इस बीमारी से पीडित हो चुके हैं।
वुहान में बना 1000 बेड का यह अस्पताल-
इस गंभीर बीमारी से निपटने के लिए चीनी के वुहान में यह बहुत बडा अस्पताल बनाया गया है हालांकि यह अस्थायी है। इसका नाम Fire God Mountain Hospital रखा गया है। चीन में कोरोनावायरस बीमारी की चपेट में आए लोगों को इस अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और 3 फरवरी से पीडित लोगों की भर्ती शुरू हो जाएगी।
अस्पताल की कमान चीनी सेना के पास-
इस बडे अस्पताल की कमान चीनी सेना के पास ही रहेगी। अस्पताल में इलाज की हर सुविधा रोगियों के लिए उपलब्ध होगी।
Read More: आईबीएम के नए सीईओ होंगे अरविंद कृष्णा, 6 अप्रैल को संभालेंगे कार्यभार
वायरस के लक्षण-
कोरोना वायरस से फैलने वाली गंभीर बीमारी के कुछ लक्षण हैं जिन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है। इस वायरस से संक्रमित होने पर सर्दी-जुक़ाम,सिरदर्द, खांसी, नाक बहना, गले में ख़राश, बुखार आदि शिकायतें मिलने लग जाती हैं और बाद में यह वायरस फेफड़ों पर हमला कर नुकसान पहुंचाता है और बचना मुश्किल हो जाता है।