गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजकुमार अभिनित फिल्म पाकिजा का फेमस सॉन्ग ‘चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो’ जैसी अकल्पनीय चीज को चीन ने सार्थक कर दिखाया है। समाचार एजेंसी एएफपी ने दावा किया है कि चीन ने अपना एक अंतरिक्ष यान चांद के उसपार उतारने में कामयाबी हासिल की है और अब वो दुनिया में अकेला ऐसा देश बन गया है जिसने अंतरिक्ष में किए जाने वाले कुछ असंभव कार्यों में से एक को पूरा कर दिया है।
A Chinese lunar rover has landed on the far side of the moon, in a global first that boosts Beijing's ambitions to become a space superpowerhttps://t.co/l4It3cxyBq @AFPgraphics factfile on China's latest moon lander pic.twitter.com/76xvEwgUYw
— AFP News Agency (@AFP) January 3, 2019
रिपोर्ट्स के अनुसार चांग—ई नामक इस मिशन के तहत गुरूवार को चाइनीज समयानुसार सुबह के 10 बजकर 26 मिनट पर अंतरिक्ष यान ने चांद के उस पार लैंड किया। यान से चांद के दूसरे तरफ की तस्वीरें भी जारी की गई है जिन्हें चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी किया है। चेंग—ई नामक ये अंतरिक्ष यान 8 दिसंबर को लॉन्च किया गया था जिसके 22 दिन बाद ये चांद के गृह में प्रवेश कर पाया। बताया गया है कि जिस जगह इस यान ने लैंड किया है वो जगह एक बड़ी सी घाटी के रूप में है जो कि चांद दक्षिणी ध्रूव पर स्थित है। बता दें कि चांद के दक्षिणी ध्रूव को हम पृथ्वी से नहीं देख सकते हैं और आज तक कोई भी देश चांद के दूसरे छोर तक भी नहीं पहुंच पाया है।