बच्चे सुनेंगे स्टोरी, होंगी वर्कशॉप्स, सीखेंगे आर्ट एंड क्राफ्ट्स

Views : 3232  |  0 minutes read

जवाहर कला केन्द्र में 12 एवं 13 जनवरी को ‘बुकरू चिल्ड्रंस लिटरेचर फेस्टिवल’ के तृतीय संस्करण का आयोजन होगा।। प्रातः 11 बजे से सायं 4.30 बजे तक आयोजित इस फेस्टिवल में 12 शहरों के 27 लेखक, चित्रकार, कहानीकार एवं कलाकार भाग लेंगे। फेस्टिवल के दौरान 4 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए 51 सैशन आयोजित किये जायेंगे, जिसमें स्टोरीटेलिंग, वर्कशॉप्स, ड्रामा, आर्ट एवं क्राफ्ट तथा पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी।

जेकेके की महानिदेशक पूजा सूद के अनुसार जयपुर को भारत की साहित्यिक राजधानी माना जाता है। चिल्ड्रंस लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन करके जेकेके द्वारा इसमें एक और आकर्षण जोड़ा गया है। यहां बच्चों के लिए लाइब्रेरी है तथा युवाओं के लिए कार्यशालाएं एवं सत्र नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।

दो दिवसीय एनुअल फेस्टिवल बुकरू का जयपुर में यह तीसरा वर्ष है। यह फेस्टिवल बच्चों की पुस्तकों, कहानियों, लेखकों एवं साहित्यिक उत्कृष्टता का सेलिब्रेशन है। जयपुर के बच्चों के लिए अपने पसंदीदा लेखक, चित्रकार एवं कहानीकार से मिलने, उनसे वार्ता करने और यहां तक कि उनकी पुस्तकों पर हस्ताक्षर कराने से ज्यादा रोमांचक और क्या हो सकता है।

फेस्टिवल डायरेक्टर स्वाति रॉय के अनुसार ‘बुकरू’ 10 वर्षों से ‘जॉय ऑफ रीडिंग‘ को सेलीब्रेट कर रहा है। इसके तृतीय संस्करण में अनेक नये प्रतिभागियों, नई कहानियों एवं नई प्रस्तुतियों के साथ जयपुर में फिर से आने के लिए रोमांचित हैं। हमेशा की तरह इस बार भी हमारा उद्देश्य बच्चों के समक्ष साहित्य की विभिन्न शैलियों को प्रस्तुत करना और इनमें से किसी शैली का चयन बच्चों पर छोडना है।

इस वर्ष के फेस्टिवल के तहत बुकरू की ओर जेकेके की पारिजात गैलरी में बिग लिटिल बुक अवार्ड्स के तीन विजेताओं – अतानु रॉय, प्रोईती रॉय और नीना सबनानी की बच्चों की पुस्तकों के जरिए मूल आर्ट वर्क की प्रदर्शनी ‘बुकआर्ट’ भी प्रस्तुत की जाएगी। ये कलाकृतियां यहां 13 जनवरी तक प्रदर्शित की जाएंगी।

गत वर्षों की तरह इस बार भी 11 जनवरी को आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत फेस्टिवल के वक्ता फेस्टिवल से पूर्व जयपुर के कुछ चुनिंदा अंडरसर्व्ड एवं रेगुलर स्कूलों तथा संस्थानों में सैशन आयोजित करेंगे।

बुकरू के अन्य आकर्षणों में स्टोरीटेलिंग, जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित सैशन और राजस्थान की कुछ प्रसिद्ध कहानियों की सबसे लंबे स्क्रॉल बनाने के लिए होने वाला ‘स्क्रॉलथॉन‘ शामिल है। इसी प्रकार सर्कस क्लाउन परफॉर्मेंस और कठपुतली शो भी होंगे।

फेस्टिवल के वक्ताओं में अर्चना गरोड़िया गुप्ता, आशा नेहेमियाह, बिजाल वच्छाराजानी, डॉ. लाईकी हुसैन, चेतन शर्मा, कॉर्डिस पल्डानो, दुर्गाबाई व्याम, जीवा रघुनाथ, कपिल पांडे, नलिनी सोरेनसेन, नीतू शर्मा, पल्लवी सिंह, प्रोईती रॉय, रेशमा के. बरशिकर, रोशनी व्याम, शालिनी तायल, श्रुति गरोड़िया, शुभम लाखेरा, सौमित्रा राणाडे, सुभाष व्याम, स्वागता सेन पिल्लई, वाग्मी राघव, वैशाली श्रॉफ, वंदना बिष्ट, चंदाना दत्ता और वृंदा राठी शामिल हैं।

COMMENT