Happy Chhath Pooja 2019: इन संदेशों के साथ अपनों को दें छठ पूजा की शुभकामनाएं

Views : 12530  |  0 minutes read

हिंदूओं के प्रमुख त्योहारों में से एक छठ महापर्व 31 अक्टूबर यानि कल से शुरू होने जा रहा है। जिसकी धूम देशभर में चार दिन तक रहेगी। बता दें कि यह त्योहार कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को मनाया जाता है। इस पर्व को खासकर उत्तर भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में मनाया जाता है। छठ पूजा के इस खास मौके पर अपनों को भेजें छठ पूजा की शुभकामना भरे ये संदेश।

1.सुनहरे रथ पर होके सवार,

सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार,

छठ पर्व के इस शुभ अवसर पर

करें मेरी और से शुभकामनाएं स्वीकार

हैपी छठ पूजा।

 

2.मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो छठ का त्योहार

3.सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम

छठ पूजा 2019 का हम सभी करें दिल से वेलकम।

 

4.छठ पूजा आए बनकर उजाला,

खुल जाये आप की किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।

 

5.जो हैं जगत के तारण हार,

सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,

ना कभी रुके, ना कभी देर करे,

ऐसे हैं हमारे सूर्य देव,

आओ मिल कर मनाए छठ का यह त्यौहार।

 

6.खुशियों का त्योहार आया है,

सूर्य देव से सब जगमगाया है,

खेत खलिहान धन और धान,

यूँ ही बनी रहे हमारी शान,

छठ पूजा की शुभकामनाएँ।

7.छठ पूजा के इस महापर्व पर

छठ माँ की जय हो,

धन धान्य, समृद्धि से भरा रहे घर,

हर कार्य में आपकी विजय हो,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

8.सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,

सामना न हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

9.निसर्ग को वंदन करें,

मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,

छठ पूजा के शुभ अवसर पर,

आओ दिल से एक दूसरे को याद करें,

छठ पूजा की शुभकामनाएंं।

 

10.इस छठ पूजा में

जो तू चाहे वो तेरा हो

हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो

कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा

मेरी ओर से मुबारक हो तुझे छठ पूजा।

COMMENT