दिल्ली में बदला मौसम, देश के इन राज्यों में बारिश की संभावना

Views : 3776  |  3 minutes read

अप्रैल का महीना भी खत्म होने की ओर है और अब पूरे देश में तेज गर्मी के मौसम की शुरूआत हो चुकी है। शनिवार को दिल्ली में तेज आंधी व बारिश हुई है वहीं देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

इन राज्यों में बारिश की है संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है। वहीं यूपी के पश्चिम इलाके,हरियाणा व पूर्वी भारत की कई जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है।

Read More: चीनी निवेश व कंपनियों के टेक ओवर को रोकने के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

दिल्ली के इन इलाकों में हुई बारिश, कहीं गिरे ओले

जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में आंधी व तेज बारिश हुई और इसी तरह ग्रेटर नोएडा,गाजियाबाद आदि जगहों पर ओलो के साथ भी बरसात हुई है। बारिश से दिल्ली की कई जगहों पर पानी का भराव हो गया है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर बदला मौसम

मौसम में अचानक बदलाव का कारण मौसम विशेषज्ञ पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस वजह से पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बादल व बारिश की संभावना है। वहीं आगमी कुछ दिनों में बारिश होने से तापमान में गिरावट भी आएगी।

COMMENT