खुद इतिहास बनने जा रहा है कई ऐतिहासिक फिल्मों का गवाह रहा चंदन थियेटर

Views : 6496  |  0 minutes read
Chandan-cinema

इन दिनों मल्टीप्लैक्स का एक ऐसा बूम आया है कि सिंगल स्क्रीन सिनेमा इनके आगे फीके पड़ते नज़र आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि सिंगल स्क्रीन सिनेमा का दौर अब थम सा गया है और यही कारण है कि बहुत से पुराने सिनेमा हॉल अब बंद होने की कगार पर आ गए हैं। इसी कड़ी में जुड़ते हुए मुंबई का मशहूर चंदन सिनेमा अब जल्द ही बंद होने जा रहा है।

ये थियेटर पिछले 45 सालों से कई बड़ी फिल्मों के प्रीमियर का गवाह बन चुका है और अब जल्द ही ये खुद एक इतिहास बनने वाला है। इसके बंद होने से आम लोग तो काफी निराश हैं ही, साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी इस खबर से बेहद दुखी है। खबरों की मानें तो चंदन सिनेमा को बंद कर यहां दो मिनी मल्टीप्लैक्स बनाने की योजना बनाई जा रही है।

https://www.instagram.com/p/BtPvVPRheDw/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्ममेकर गोल्डी बहल ने सोशल मीडिया पर चंदन सिनेमा के बंद होने पर अफसोस जताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ये बेहद अफसोस की बात है कि मेरे बचपन का पसंदीदा थिएटर अब बंद हो रहा है। चंदन सिनेमा की सबसे बड़ी खासियत है इसकी लोकेशन। मुंबई में ये थिएटर जिस जगह पर मौजूद है, वहां बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों का आशियाना है।

चंदन सिनेमा का इतिहास :

चंदन सिनेमा साल 1975 में बना था। उस जमाने में लगभग सभी बड़ी फिल्मों का प्रीमियर इसी थियेटर में हुआ करता था। इसके अलावा उस दौर के कई सितारे अपनी फिल्मों का रिएक्शन जानने के लिए भी इसी थिएटर में जाया करते थे। बता दें कि शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘जीरो’ के एक गाने को भी यहीं लॉन्च किया गया था।

shahid-kapoor

फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के बाद फिल्म के एक्टर शाहिद कपूर भी फिल्म के बारे में लोगों की राय जानने के लिए चंदन सिनेमा गए थे। भले ही मल्टीप्लैक्स के आकर्षण ने इस सिनेमा की छवि को थोड़ा कम कर दिया है, मगर अब भी कई फिल्ममेकर अपनी फिल्म के ट्रेलर या सॉन्ग लॉन्च के लिए चंदन सिनेमा को चुनते हैं। हालांकि अब ये जल्द ही बंद होेन वाला है।

COMMENT