लॉकडाउन हटने की संभावना कम, केंद्र कर रहा इसलिए गंभीरता से विचार

Views : 4945  |  3 minutes read

देश में कोरोना वायरस कहर के चलते जारी लॉक डाउन 14 अप्रैल के बाद हटने के आसार अब बहुत कम दिखाई दे रहे हैं। दरअसल कई राज्यों व विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से इस स्थिति में 14 अप्रैल को लॉक डाउन नहीं हटाने की अपील की है और अब केंद्र इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

राजस्थान के सीएम गहलोत ने भी किया इनकार

मंगलवार को मीडिया से बातचीत में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्तमान परिस्थिति में लॉकडाउन हटाने की संभावना से इनकार किया और कहा कि इस मामले में चरणबद्ध तरीके से ही फैसला लिया जाएगा। गहलोत ने यह भी कहा कि केंद्र को राज्य सरकारों को लॉकडाउन बढ़ाने का अधिकार दे देना चाहिए।

Read More: 30% तक घट सकती हैं प्रॉपर्टी की कीमतें, एक दशक की सबसे बड़ी होगी गिरावट

देश में अभी भी नहीं सुधरे हालात,बढ रहे हैं मामले

कोरोनावायरस का प्रकोप भारत में बढता ही जा रहा है और लॉक डाउन के वावजूद भी मामलों में कमी नहीं आई है। अभी तक 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित व 100 से ज्यादा लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई राज्यों में स्थिति ज्यादा गंभीर है। इस मामले को देखते हुए कई राज्य सरकारों व विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार को निर्धारित 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन को अभी नहीं हटाने की अपील की है।

राजस्थान में कोरोना योद्धाओं को मिलेगी 25 करोड़ की प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस काम में जुटे हुए चिकित्सकर्मियों व अन्य कोरोना योद्धाओं को 25 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में अब तक 5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है।

 

COMMENT