इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने खोले अपने पति के राज़, लगाए यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप

Views : 5574  |  0 minutes read
chahat khanna

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने इसी साल अपनी शादी से परेशान होकर अपने पति फरहान मिर्जा के खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल की थी। वहीं अब उन्होने फरहान पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं जैसे टीवी शोज़ में नज़र आ चुकी चाहत ने साल 2013 में फरहान से शादी की थी और उनकी दो बेटियां भी हैं।

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत करते हुए चाहत ने बताया कि वे लंबे समय से अपनी शादी से नाखुश थीं। उन्होंने कहा कि वे तलाक चाहती हैं, लेकिन उनके पति ऐसा नहीं चाहते और वो किसी भी कीमत पर अपने पति के साथ नहीं रहना चाहतीं। चाहत का कहना है कि यह सिर्फ शारीरिक शोषण नहीं था, बल्क‍ि फाइनेंशियली और मेंटली भी उनका बहुत नुकसान हुआ है।

chahat khanna with husband

चाहत ने आगे बताया कि फरहान ने उन पर वैश्यावृत्त‍ि और को-एक्टर से अफेयर तक का आरोप लगाया। ‘वे मेरे शो के सेट पर अचानक पहुंच जाते थे और जब मैं अपने को-एक्टर को हग करती या हाथ पकड़ती तो हंगामा खड़ा कर देते थे।’ यौन शोषण की बात करते हुए चाहत ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक न होने की स्थ‍िति में भी वे संबंध बनाने को कहते थे।

chahat khanna with husband

चाहत का कहना है कि ‘मैं यद‍ि मर भी रही हूं तो फरहान को कोई फर्क नहीं पड़ता था। मैं अपनी बच्च‍ियों के लिए सहती रही, लेकिन ये घरेलू हिंसा से भी ज्यादा था। उसने मुझे मेरे परिवार से अलग करने की भी कोशिश की। इन सबके बाद मैंने उससे अलग होने का फैसला किया।’ हालांकि इस मामले पर फरहान का अब तक कोई बयान नहीं आया है।

COMMENT