केंद्र सरकार ने पिछले साल 33 लाख शिकायतों में 23 लाख का किया निपटारा

Views : 2054  |  3 minutes read
Union-Minister-Jitendra-Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पिछले एक साल में लोगों से मिली शिकायतों में से करीब 70 फीसदी से ज्यादा का निपटारा किया है। केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2020 में केंद्र सरकार को लोगों की 33.42 शिकायतें मिली, जिसमें से 23.19 लाख का निपटारा किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2019 में 27,11,455 शिकायतें आई थी और इसमें से 8,43,697 शिकायतें उससे पिछले साल यानि कि वर्ष 2018 की थीं।

मोदी सरकार वोट बैंक की राजनीति में विश्वास नहीं करती: नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोकसभा में कहा कि मोदी सरकार वोट बैंक की राजनीति में विश्वास नहीं करती है और न ही भविष्य में भी कभी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों समेत समाज के सभी वर्ग उठा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि सरकार बिना तुष्टिकरण के सभी के विकास और कल्याण के कार्य कर रही है।

कोरोना से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में देरी नहीं होगी: निशंक

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने राज्यसभा में बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में देरी नहीं होगी। नई शिक्षा नीति वर्ष 1986 में तैयार नीति की जगह लेगी। उन्होंने कहा कि नई नीति का मकसद स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों में परिवर्तनकारी सुधार का मार्ग प्रशस्त करना है, ताकि भारत वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बन सके।

दुर्घटना बीमा दावों के जल्द निस्तारण के लिए केंद्र सरकार ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाए: सुप्रीम कोर्ट

COMMENT