केंद्र सरकार ने राजस्व घाटा अनुदान के बाद अब मासिक किस्त के तौर पर 14 राज्यों को 6195 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को एक ट्वीट बताया कि केंद्र ने 15वें वित्त आयोग की अंतरिम सिफारिशों के आधार पर राज्यों के राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए 8वीं मासिक किस्त के तौर पर 14 राज्यों को 6,195.08 करोड़ रुपये की रकम जारी कर दी है।
इन 14 राज्यों को जारी की गई है मासिक किस्त
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ट्वीट में दी गई जानकारी के अनुसार, जिन 14 राज्यों को राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए मासिक किस्त जारी की गई है उनमें आसाम, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर तक के समय के लिए भी केंद्र सरकार ने इतनी ही रकम जारी की थी।
Based on the 15th Finance Commission interim recommendations, the Govt has released Rs 6,195.08 crore to 14 states on account of the eighth equated monthly installment of Post Devolution Revenue Deficit Grant. Details of the release: pic.twitter.com/VHUPZj06sT
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) November 10, 2020
Read More: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की छह संपत्तियां नीलाम, दिल्ली के 2 वकीलों ने खरीदी