हाल ही में मुंबई में ‘वॉग वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2018’ का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी सैलिब्रिटीज काफी हॉट अंदाज़ में नज़र आए। इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें जाह्ववी, आलिया से लेकर जैकेलीन और करीना और ईशान खट्टर से लेकर आयुष्मान खुराना तक सभी ने अपने ग्लैमसर अवतार से फैंस का ध्यान अपनी ओर खीेचा। तस्वीरों में देखिए बॉलीवुड सैलिब्रिटीज का स्टाइलिश अवतार :—
बॉलीवुड की यंग सुपरस्टार आलिया भट्ट ने ब्लैक कलर का हाई थाई स्लिट गाउन पहना था, जिसे Roberto Cavalli ने डिजाइन किया था। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप किया था।
फंक्शन में करीना ने Naeem Khan द्वारा डिजाइन किया डीप नेक गाउन पहना था, जिसमें वह बहुत ही हॉट लग रही थी। इस दौरान उन्हें उन्हें मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।
वहीं न्यूकमर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ‘फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक’ के गोल्डन हाई थाई स्लिट गाउन में नज़र आईं। आउटफिट के साथ उन्होंने परफेक्ट हाइलाइटेड चीक्स मेकअप किया था।
जहां ज्यादातर अदाकाराओं ने गोल्डन कलर को चुना वहीं कटरीना और कंगना रेड हॉट अवतार में नज़र आईं।
आप भी कमेंट के जरिए हमें बता सकते हैं कि इन सभी में से सबसे ज्यादा खूबसूरत आपको कौन लगा?