सीबीएसई और आईएससी बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा रद्द की, पीएम ने उच्च स्तरीय बैठक में लिया फैसला

Views : 2281  |  3 minutes read
CBSE-and-ISE-Exam

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई और आईएससी बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। सीबीएसई और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद किया है। भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) के अध्यक्ष डॉ. जी इम्मानुएल ने बताया कि परिणामों को तैयार करने के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।

इच्छुक छात्रों को परीक्षा में बैठने का विकल्प दिया जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी की उच्च स्तरीय बैठक में बड़ा फैसला करते हुए सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही आईएससी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। बैठक में सहमति बनी है कि यदि पिछले साल की तरह कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें परीक्षा में बैठने का विकल्प प्रदान किया जाएगा। सीबीएसई के बाद आईएससी बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय पीएम के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद किया है।

शिक्षा मंत्री बीमार होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हुए

आपको जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय किया गया था। इसी फैसले की तर्ज पर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय किया है। इस संबंध में काउंसिल की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। वहीं, सीआईएससीई की ओर से पूर्व में सीबीएसई की तर्ज पर ICSE परीक्षा को रद्द कर दिया था।

10वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा का परिणाम अब जुलाई में जारी करेगा CBSE, विद्यालयों को दिए ये निर्देश

COMMENT