सीबीआई ने जहरीले सैनिटाइजर और ऑनलाइन भुगतान धोखाधड़ी को लेकर जारी किया अलर्ट

Views : 4331  |  3 minutes read
Central-Bureau-of-Investigation

केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस को बेहद जहरीले पदार्थ से बने सैनिटाइजर की आपूर्ति करने वाले गिरोह के बारे में अलर्ट जारी किया है। दरअसल, सीबीआई ने यह अलर्ट इंटरपोल से मिले इनपुट के आधार पर भेजा है। जानकारी के अनुसार, यह गिरोह मिथेनॉल से सैनिटाइजर बना रहा है, जो कि बेहद जहरीला होता है। इसके अलावा केंद्रीय जांच ब्यूरो ने ऑनलाइन पेमेंट धोखाधड़ी के मामलों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।

मिथेनॉल से बनाया जा रहा फर्जी हैंड सैनिटाइजर

सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को सतर्क किया कि गिरोह को लेकर सतर्क रहें, जो इस तरीके से तुरंत पैसा कमाने में लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ अपराधी पीपीई किट और कोविड-19 से जुड़े उपकरणों के निर्माता के प्रतिनिधि बनकर अस्पतालों और स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। इस तरह के सामान की कमी का लाभ उठाते हुए वे अधिकारियों और अस्पतालों से ऑनलाइन अग्रिम भुगतान हासिल कर लेते हैं, लेकिन पैसे लेने के बाद वे सामान की आपर्ति नहीं करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इंटरपोल ने जानकारी दी है कि मिथेनॉल का इस्तेमाल कर फर्जी हैंड सैनिटाइजर बनाया जा रहा है। आपको बता दें, मिथेनॉल काफी विषैला पदार्थ होता है।

Read More: तमिलनाडु में 12 दिन के लिए फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन

सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान जहरीले हैंड सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बारे में दूसरे देशों से भी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘मिथेनॉल काफी विषैला हो सकता है और इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।’ इसके साथ ही सीबीआई ने ऐसे गिरोह को लेकर भी चेतावनी जारी की है जो नकली हैंड सैनिटाइजर बेच रहे हैं और पीपीई किट व कोरोना से संबंधित अन्य चिकित्सा उपकरणों की बिक्री का दावा कर लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

COMMENT