CAT 2018 टॉपर बनना चाहता है मुकेश अंबानी, जियो को बताया क्रांतिकारी कदम

Views : 2883  |  0 minutes read

कर्नाटक में जन्मे निरंजन प्रसाद मोलियार ने पहली बार में ही कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018 में पूरे 100 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया है। मैनेजमेंट परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अन्य छात्रों की तुलना में मोलियार कोचिंग के इतर सेल्फ स्टडी ज्यादा पसंद करते हैं। मोलेयर के अलावा 10 अन्य इंजीनियरिंग छात्रों ने भी पहली रैंक पर जगह बनाई है।

लेकिन 100 प्रतिशत स्कोर सुरक्षित करने के वाले कर्नाटक से वो एकमात्र छात्र है। वर्तमान में, वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-Madras) में B.Tech-M.Tech जॉइंट कोर्स कर रहे हैं। 22 वर्षीय मोलियार बिजनेसमैन टाइकून और आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के काम में काफी प्रभावित हैं क्योंकि उनका मानना है कि अंबानी ने भारत के दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति ला दी है।

मोलियार का कहना है कि “मैं फाइनेंस में आगे की पढ़ाई करना चाहता हूं और कुछ ऐसा करना चाहता हूं जो भारतीय अर्थव्यवस्था में एक नई क्रांति पैदा कर सके जैसे मुकेश अंबानी ने Jio के साथ किया था। मैं खुद को एक कंपनी के सीएफओ के रूप में देखना चाहता हूं ताकि मैं ऐसा कुछ कर सकूं जिससे भारतीयों को फायदा हो सके।”

कैट टॉपर मोलियार भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM)-अहमदाबाद में एडमिशन लेना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इस संस्थान के पास केस-स्टडी आधारित सिलेबस है जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगा। हालांकि उनके पास पहले ही आईआईएम-कलकत्ता से कॉल लेटर आ चुका है।

अपनी तैयारी को लेकर मोलियार का कहना है कि कैट की परीक्षा से पहले 2-3 दिनों तक मैंने पिछले साल के पेपरों पर फोकस किया जिनसे मुझे काफी फायदा हुआ।

उडुपी में जन्मे लोगों को शतरंज खेलने और खाली समय के दौरान पहेलियां सुलझाने में मजा आता है। जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने के बाद मोलियार ने महसूस किया है कि हर परीक्षा का मूल टाइम मैनेजमेंट और उस विषय की नॉलेज है।

मेरे पास इस विषय का ज्ञान था कि मैंने अपने सिलेबस के दौरान फाइनेंस और इकोनॉमिक्स जैसे विषयों के लिए टाइम मैनेजमेंट किया। मैंने अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करके शुरुआत की।

मोलेयर का आने वाले छात्रों के लिए कहना है कि सवालों को आंख मूंदकर हल करने के बजाय, यह देखने की जरूरत है कि दूसरों के लिए उसका दृष्टिकोण कितना अलग है, यह आपके विषय के ज्ञान को बढ़ाएगा।

मोलियार के पारिवारिक बैकग्राउंड की बात करें तो उनके माता-पिता शिक्षक हैं और घर में शुरू से ही पढ़ाई का माहौल रहा है।

COMMENT