फिल्म निर्माता विभु अग्रवाल के खिलाफ ​महिला से यौन शोषण के आरोप में केस दर्ज

Views : 1809  |  3 minutes read
FIR-on-Vibhu-Agarwal

फिल्म और वेब सीरीज निर्माता विभु अग्रवाल इन दिनों मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं। दरअसल, मुंबई पुलिस ने विभु अग्रवाल के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। उल्लू डिजिटल के सीईओ विभु पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, विभु अग्रवाल के अलावा कंपनी की कंट्री हेड अंजली रैना पर भी केस दर्ज किया गया है।

उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड मालिक है विभु

आपको जानकारी के लिए बता दें कि उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से विभु की अपनी एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है। ख़ासकर यह कंपनी एडल्ट कंटेंट बनाने के लिए जानी जाती है। वर्ष 2013 में विभु अग्रवाल ने बॉलीवुड फिल्म ‘बात बन गई’ भी प्रोड्यूस की थी। साल 2018 में उन्होंने अपने कंटेट को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उल्लू एप लॉन्च किया था। इस एप पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और गुजराती भाषा में भी कंटेंट स्ट्रीम होते हैं।

आईपीसी की धारा 354 के तहत यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

उल्लू डिजिटल के ​सीईओ के खिलाफ यौन शोषण के मामले में मुंबई पुलिस का कहना है, ‘पुलिस ने फिल्म निर्माण कंपनी उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु अग्रवाल के खिलाफ मुंबई में आईपीसी की धारा 354 के तहत एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया है। विभु अग्रवाल के साथ ही उनकी कंपनी उल्लू डिजिटल की कंट्री हेड अंजलि रैना पर भी मामला दर्ज किया है।’

Read Also: सीजन से पहले बिग बॉस ओटीटी शुरू होगा, टीवी पर इस दिन से होगी शुरुआत

COMMENT