सावधान! क्या आपने भी फेसबुक पर अपना नंबर कर रखा है पब्लिक?

Views : 4948  |  0 minutes read

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक एक बार फिर डाटा चोरी मामले को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। पिछले कुछ समय से दुनियाभर में फेसबुक पर डाटा चोरी को लेकर कई गंभीर आरोप लगे हैं। अब करीब 41 करोड़ फेसबुक यूजर्स के मोबाइल नंबर्स लीक होने की खबर सामने आई है।

मीडियारिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक यूजर्स के मोबाइल नंबर का एक ऑनलाइन डेटाबेस मिला है। जो यूजर्स के फेसबुक अकाउंट से लिंक थे। जिसमें 133 मिलियन यूएस यूजर्स के हैं, 18 मिलियन ब्रिटिश यूजर्स के और 50 मिलियन वियतनाम के रिकॉर्ड्स शामिल हैं।

खबरों की मानें तो इसकी सबसे बड़ी वजह सर्वर के पासवर्ड से प्रोटेक्टेड नहीं होना सामने आई है। टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 41 करोड़ फेसबुक यूजर्स के फोन नंबर पब्लिक थे जिनके नंबर लीक हुए।

फेसबुक ने दी प्रतिक्रिया

इस मामले को लेकर फेसबुक ने भी प्रतिक्रिया दी है। अपनी प्रतिक्रिया में फेसबुक ने इस डाटा को पुराना और पहल ही लिया गया बताया है। फेसबुक ने कई नए बदलाव किए है जिसके तहत फेसबुक से वो फीचर हटा दिया गया है जिससे लोग फोन नंबर के जरिए लोगों को सर्च कर सकते थे। कंपनी ने कहा कि अभी तक फेसबुक अकाउंट्स हैक होने जैसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि फेसबुक डाटा चोरी मामलों को लेकर चारों ओर से आलोचना झेल रहा है। ये पहली बार नहीं है जब डाटा चोरी का मामला सामने आया है इससे पहले भी फेसबुक पर डाटा चोरी के मामले सामने आए हैं। ऐसे में यूजर्स का विश्वास भी धीरे धीरे प्लेटफॉर्म से कम हुआ है।

COMMENT