आने वाला है कैप्टन मार्वेल का दूसरा ट्रैलर, जारी हुआ नया पोस्टर

Views : 4000  |  0 minutes read
CAPITANA-MARVEL

केप्टन मार्वल के लिए दूसरा आधिकारिक ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने जा रहा है और उसी को लेकर  निर्माताओं ने फिल्म से एक नया पोस्टर जारी किया है। इस में ब्री लार्सन कैप्टन मार्वल के रूप में काफी पावरफुल नजर आ रही हैं।

कैप्टन मार्वेल के पहले ट्रैलर के बाद से ही लोगों में इसको लेकर एक्साइटमेंट देखा जा रहा था। अब फिल्म का दूसरा ट्रैलर भी दर्शकों के सामने आने को तैयार है। पहले ट्रैलर काफी हिट हुआ था और लोगों ने इसको काफी पसंद भी किया था।

caption marvel
caption marvel

कैप्टन मारवेल फिल्म की कहानी 1990 से शुरू होगी। कारोल पहली होगी जो निक फ्यूरी से मिलेगी और स्टारफोर्स नाम की क्री मिलिट्री फोर्स ज्वॉइन करेंगी। उसके बाद वो धरती पर वापिस लौट आती है ताकि अपने दुश्मनों से लड़ सके।

कैफ्टन मारवेल का इंतजार तभी से किया जा रहा है जब से अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के पोस्ट क्रेडिड सीन में कैप्टन मार्वेल के बारे में बताया गया था। आपको बता दें कि कैप्टन मार्वेल यूके और यूएस में 8 मार्च को रीलीज होने जा रही है।

 

COMMENT