क्या ​दीपिका पादुकोण ही बनेंगी रील लाइफ की पी. वी. सिंधु

Views : 5601  |  0 minutes read

पीवी सिंधु ने खेलों के दुनिया में इतिहास रच दिया है। उन्होंने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया है। उन्हें हर फील्ड के लोगों की ओर से लगातार बधाईयां मिल रही हैं। इसमें बॉलीवुड खास तौर से उनकी इस जीत से उत्साहित है। खास बात यह है कि उनके यह खिताब जीतने के बाद से उन पर बनने वाली बायोपिक की खबरें फिर से गर्म हो गई हैं। आपको बता दें कि उनके जीवन पर फिल्म बन रही है और उनके कोच पुलेला गोपीचंद की भूमिका सोनू सूद निभा रहे हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए अभी तलाश चल रही है। लेकिन सभी का मानना है कि उनके किरदार को दीपिका पादुकोण से बेहतर और कोई नहीं निभा सकता। खबरें आ रही हैं कि मेकर्स लगातार दीपिका से इस फिल्म को लेकर सम्पर्क में हैं।

क्यों हैं दीपिका ही सबसे फिट

दीपिका पादुकोण का नाम इस बयोपिक के लिए लम्बे समय से चर्चा में है। दरअसल दीपिका के पापा प्रकाश पादुकोण इस खेल के महान खिलाड़ी रहे हैं। दीपिका ने बचपन से इस खेल को देखा है। साथ ही वे खुद भी नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रही हैं। इसलिए वे इस फिल्म के साथ बेहतर जस्टिस कर सकती हैं। इसके अलावा उनकी हाइट और पर्सनैलिटी भी एक खिलाड़ी से मैच करती है इसलिए उनके इस फिल्म में होने की खबरें लम्बे समय से चल रही हैं।

फिल्म में सिंधु के कोच पुलेला गोपी​चंद के किरदार के लिए सोनू सूद को फाइनल किया गया है और उन्होंने अपने किरदार के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।

हाल ही एक इंटरव्यू में सोनू से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि फिल्म में लीड रोल के लिए दीपिका पादुकोण सबसे परफेक्ट हैं। सोनू का कहना था, ‘मैं नहीं जानता कि किसे पी.वी. सिंधू की भूमिका निभाने को मिलने वाली है लेकिन हां, दीपिका पादुकोण पहले से ही इस भूमिका के लिए मेरी फेवरेट है। मैंने पहले उनसे इसलिए बात नहीं की क्योंकि मैं चाहता था कि वह फिल्म की कहानी पढ़कर या सुनकर तय करें। हवा में बातें करने से कोई फायदा नहीं। अब जब मैं उन्हें फिल्म की कहानी पढ़ने दूंगा तब मुझे पता होगा कि वह फिल्म में काम करना चाहती है या नहीं। यदि वह फिल्म में होगी तो सोने पर सुहागा होगा। इसके पीछे कारण यह है कि उसे यह खेल बहुत अच्छी तरह से पता है।’

गौरतलब है कि दीपिका नेशनल लेवल की बैड​मिंटन प्लेयर रह चुकी हैं। यदि वे यह किरदार निभाती हैं तो उनके लिए यह थोड़ा आसान होगा। फिलहाल वे अपनी फिल्म ‘छपाक’ में बिजी हैं।

COMMENT