कुछ लोगों को कारों का शौक होता है। भले ही वो खरीद ना पाते हों फिर भी कुछ लोग नए मॉडल्स के बारे में जानकारी रखते हैं। ऐसी ही जानकारी हम आपको आज देने जा रहे हैं।
दुनिया की सबसे महंगी कार जो शायद हम और खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते। बुगाटी ने जेनेवा मोटर शो 2019 में एक एक “ला वोयर्स नोइरे” को शो केस किया है। € 11 मिलियन (टैक्स तो अपन बाद में जोड़ेंगे) की यह एक ही गाड़ी बनाई गई जो कि बेची जा चुकी है।
यह अब तक की सबसे महंगी कार बताई जा रही है। हालांकि, बुगाटी के प्रेजिडेंट स्टीफ़न विंकेलमैन ने जिनेवा शो में कहा है कि कार € 16.5 मिलियन (टैक्स मिलाकर) में बेची गई थी जो 132 करोड़ रुपये के बराबर है।
गाड़ी का मॉडल तो शानदार नजर आता है। बताया जा रहा है कि इसका इंजन बेहद पावरफुल है। कंपनी का कहना है कि ला वोइचर नोएरे को बुगाटी की टाइप 57SC को रेसपेक्ट देने के लिए बनाया गया। खास बात है कि बुगाटी ला वोइचर नोएरे के हर एक हिस्से को हाथों से बनाया गया है।
इस नई लग्जरी कार की जान तो 16-सिलेंडर इंजन में है। 8 लीटर के डिसप्लेसमेंट के साथ 16-सिलेंडर इंजन 1,103 kW / 1,500 PS और 1,600 न्यूटन-मीटर टॉर्क जनरेट करता है। रियर टेल पर छह टेलपाइप्स इसकी यूनिक पावर को ही दिखा रहे हैं और 16 सिलेंडर की पावर का जादू तो है ही।
देखने से ही पता चल रहा है कि कार्बन फाइबर से बनी कार की बॉडी को ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है। यह एक बेस्पोक कार है। इस इकलौती कार को किसने खरीदा है इसके बारे में तो जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस लग्जरी कार को बनाने में ढ़ाई साल का समय लगा।