संसद का बजट सत्र नए साल में पहले महीने के अंत में शुरू होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार, साल 2021 में संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो सकता है। संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीपीए) ने बजट सत्र को लेकर अपनी सिफारिश कर दी है। इस सिफारिश के मुताबिक सत्र दो भागों में बांटा गया है। सत्र के पहले हिस्से को 29 जनवरी से 15 फरवरी तक, दूसरे हिस्से को आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित करने की सिफारिश की गई है।
एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा
सीसीपीए समिति की सिफारिश के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं, 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। संसद के बजट सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, यह भी कहा जा रहा है कि संसद का बजट सत्र आयोजित करने के बारे में अंतिम निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिया जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कोविड-19 के कारण संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं हो सका था।
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस परियोजना के लिए छह किमी लंबी सुरंग का चीनी कंपनी को मिला ठेका