बजट: आम आदमी के लिए बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा..

Views : 2530  |  3 minutes read
Union-Budget-2021

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए बजट पेश किया। कोरोना महामारी के बीच पेश किए गए इस बजट से पूरे देश को बड़ी उम्मीदें थी। वित्त मंत्री ने भी लोगों को निराश नहीं किया और लोगों की उम्मीदों के अनुरूप कई बड़ी घोषणाएं की हैं। बजट पेश करते समय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बजट ऐसे समय आ रहा है, जब देश की जीडीपी दो बार माइनस में गई। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के बारे में सोचा भी नहीं था, कोरोना वायरस महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा। यह बात हम सभी जानते हैं कि हर बार केंद्र सरकार के बजट से आम आदमी को काफी राहतों की उम्मीदें रहती हैं। ऐसे में जानिए इसबार बजट में आम आदमी के लिए क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ।

इस बार बजट में ये चीजें हुई सस्ती

1. सोना
2. चांदी
3. इंश्योरेंस
4. तांबे का सामान
5. चमड़े से बना सामान
6. इलेक्ट्रिसिटी व कृषि यंत्र
7. लोहा व स्टील से बना सामान

ये चीजें खरीदना हुआ महंगा

1. रत्न
2. कॉटन
3. इम्पोर्टेड कपड़े
4. गाड़ियों के पार्ट्स
5. चमड़े का सामान
6. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
7. सोलर इन्वर्टर, सोलर के उपकरण
8. मोबाइल फोन और इसके पार्ट, पावर बैंक्स, चार्जर आदि।

Read More: केंद्रीय बजट 2021-22: आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं, जानिए बजट की बड़ी बातें

COMMENT