बीएसएनएल अगले तीन साल में फिर मुनाफे में लौट आएगी: संसदीय समिति रिपोर्ट

Views : 2404  |  3 minutes read
BSNL

पिछले लंबे समय से लगातार घाटे में चल रही सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल के जल्द ही अच्छे दिन लौटने वाले हैं। इसका दावा सरकार द्वारा बनाई गई एक समिति ने किया है। सरकारी दूरसंचार प्रदात्ता बीएसएनएल अगले तीन साल में फिर मुनाफे में लौट आएगी। संसदीय समिति ने अपनी हालिया एक रिपोर्ट में बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए राहत पैकेज और सुधारवादी नीतियों से कंपनी बीएसएनएल वर्ष 2023-24 तक मुनाफा देने लगेगी।

सालाना खर्च भी करीब 10 हजार करोड़ घटा

संसदीय समिति के मुताबिक, दिसंबर 2020 में भारत संचार निगम लिमिटेड ने परिचालन मुनाफा कमाया है। साथ ही सालाना खर्च भी करीब 10 हजार करोड़ घटा है। वर्ष 2019 में 34,400 करोड़ सालाना खर्च था, जो अब 24,687 करोड़ हो गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि 31 जनवरी, 2020 तक बीएसएनएल-एमटीएनएल के 92,956 कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है।

वहीं, केंद्र सरकार ने 67,837 करोड़ की संपत्तियों को मौद्रिकरण के लिए चुना है। बीएसएनएल के मुनाफे सहित संचालन के लिए सरकार ने नीतियों में बदलाव किया है और इसके लिए बड़े फैसले भी लिए हैं।

Read More: अनचाहे कॉल और मैसेज के खिलाफ नियमों का सख्ती से पालन होंः दिल्ली हाईकोर्ट

COMMENT