बीएसएनएल दे रहा है इतना सस्ता डेटा और कॉल, जानिए पूरा आॅफर

Views : 4857  |  0 minutes read

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल भी निजी टेलिकॉम कंपनियो की तरह ग्राहकों को सस्ता डेटा और कॉल्स देने की राह पर आ गई है। कंपनी ने नए ग्राहकों के लिए मेगा आॅफर निकाला है जिसके तहत अब मात्र 100 रूपए के प्लान में रोजना 1 जीबी डेटा समेत 74 दिनों के लिए फ्री कॉल्स और एसएमएस का लाभ उठा पाएंगे। बता दें कि ये मेगा आॅफर सिर्फ बीएसएनएल से जुड़ने वाले नए ग्राहकों के लिए है। आॅफर का लाभ वो लोग भी ले सकते हैं जो अपना मौजूदा नंबर पोर्ट कराकर बीएसएनएल से जुड़ना चाहते हों। आॅफर फिलहाल देश के 7 राज्यों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए ही उपलब्ध है।

 

इस तरह ले पाएंगे आॅफर का लाभ:

इस आॅफर के तहत कंपनी द्वारा जारी किए गए कूपन एलपीजी डीलर्स के पास उपलब्ध होंगे। कूपन हिंदूस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन के घरेलू एलपीजी कनेक्शन के बिलों पर प्रिंट मिलेंगे जिसके बाद इन दोनों कंपनियों से अपना घरेलू सिलेंडर बुक कराने वाले लोग ही आॅफर का फायदा उठा सकते हैं। ग्राहकों को ये कूपन अपने बिलों पर प्रिंट कराना अनिवार्य होगा जिससे उन्हें 399 रूपए वाले रिचार्ज के लिए मात्र 100 रूपए अदा करने होंगे।

कंपनी के प्रवक्ताओं ने आॅफर के फायदे गिनाते हुए बताया कि इस प्लान के तहत ग्राहकों को सिर्फ 1.35 रूपए में 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलेगा। इस प्लान की वैद्यता 74 दिनों के लिए मान्य होगी वहीं ये प्लान रोमिंग में भी काम करेगा। इस प्लान के यूजर्स दिल्ली या मुंबई में होने पर वॉयस कॉल कर सकेंगे।

 

COMMENT