Bajaj Pulsar 150 का BS-6 मॉडल लॉन्च, इस खास फीचर से है लैस

Views : 5256  |  5 min. read

वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने  150 सीसी सेगमेंट में अपनी पॉप्युलर बाइक को बीएस–6 मानकों के मुताबिक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पल्सर 150 और 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट को  बीएस-6 में अपडेट कर बाजार में उतारा है। दिलचस्प बात ये है कि कंपनी 150cc मॉडल को फ्यूल इंजेक्शन (FI) से लैस कर दिया है। ग्राहकों को नया मॉडल दो आकर्षक रंगो  ब्लैक क्रोम और ब्लैक रेड में उपलब्ध होगा।

क्या है फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम

FI सिस्टम को बजाज ऑटो के अत्याधुनिक रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर में तैयार किया गया है। FI सिस्टम बाइक को अच्छी पॉवर देने, फदर टच स्टार्ट और बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी देने का काम करेगा। वहीं कंपनी के मुताबिक इसे मेनटेन करना भी बेहद आसान है।

बाइक का इंजन

बाइक के इंजन को  ट्विन स्पार्ट DTS-i इंजन के साथ लैस किया गया है। जो 149.5 सीसी इंजन 8500 rpm पर 14 बीएचपी की पावर और 6500 rpm पर 13.25 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

कीमत

अपडेटेड मॉडल की कीमत पर नजर डालें तो यह पुराने मॉडल से लगभग 9000 रुपये मंहगी है। ग्राहकों को कंपनी की न्यूली लॉन्च बाइक्स पल्सर 150 की कीमत एक्स शोरूम कीमत 94,956 रुपये और पल्सर 150 ट्विन डिस्क की कीमत 98,835 में मिलेगी।

 

COMMENT