एनर्जी किंग कहे जाने वाले रणवीर सिंह हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं कि चर्चा में आ ही जाते हैं। पिछले दिनों हुए भारत-पाक मैच के दौरान वे सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र रहे थे। उनका ड्रेसिंग स्टाइल और खिालाड़ियों के साथ उनका मिलना चर्चा का विषय बना था। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ एक सेल्फी लेकर उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस सेल्फी के साथ उन्होंने एक कैप्शन दिया था और बस, इसी पर बवाल कट गया। रणवीर ने अंजाने में WWE सुपरस्टार ब्रॉक लेसनर से पंगा ले लिया है। दरअसल रणवीर ने कैप्शन में जो लाइन्स लिखीं वह ब्रॉक की कॉपी राइट लाइन्स है। इसी कारण ब्रॉक के वकील ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। आइए आपको पूरा मामला समझाते हैं।
ईट, स्लीप, डोमिनेट ने बढ़ाई परेशानी
मैच के दौरान सभी का एंटरटेनमेंट कर रहे रणवीर ने मैच के बाद हार्दिक पांड्या के साथ एक सेल्फी ली और इसे शेयर करते हुए कैप्शन लिखा Eat. Sleep. Dominate. Repeat. The name is Hardik. Hardik Pandya.
Eat.
Sleep.
Dominate.
Repeat.
The name is Hardik. Hardik Pandya. 🏏✌🏾✊🏾 @hardikpandya7 ma boi #unstoppable pic.twitter.com/B5oRzedTg3— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 17, 2019
रणवीर के इस ट्वीट को तब तक एक सामान्य ट्वीट के तौर पर लिया जाता रहा जब तक WWE रेसलर ब्रॉक लेसनर के लॉयर पॉल हेमैन ने इस पर जवाब नहीं दिया । पॉल ने रणवीर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा- क्या तुम मजाक कर रहे हो? “It’s Eat Sleep CONQUER Repeat.”
फिलहाल रणवीर ने अब तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
#YourHumbleAdvocate @HeymanHustle calls out @RanveerOfficial for using his catchphrase. @BrockLesnar https://t.co/elgNKYf8N7
— WWE India (@WWEIndia) June 19, 2019
यह पहला मामला नहीं है जब हेमन ने इस मुद्दे को उठाया हो। उन्होंने इससे पहले क्रिकेट वर्ल्डकप के एक ट्वीट जिसमें धोनी की प्रशंसा करते हुए लिखा गया था कि खाओ, सो जाओ और गेम फिनिश करो, तब भी इस मामले पर नाराजगी जाहिर की थी। हेमन ने इस पर कहा था, “धोनी की प्रशंसा करने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप से यही कहूंगा कि मेरे क्लाइंट ब्रॉक लेसनर के मंत्रा का सहारा न ले। हमारी लॉयल्टी का भुगतान नकदी, चेक, स्टॉक या क्रिप्टकरेंसी से हो सकता है।”