कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले फिल्मी सितारे की संख्या लगभग हर दिन बढ़ती ही जा रही है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से सिनेमा की दुनिया के कई स्टार्स की जान जा चुकी है। इस लिस्ट में अब एक नाम और शामिल हो गया है। ब्रिटिश एक्ट्रेस हिलेरी हीथ (हिलेरी ड्वायर) का कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से निधन हो गया है। 74 वर्षीय हिलेरी हीथ हॉरर फिल्म ‘विचफाइंडर जनरल’ के लिए ख़ास पहचान रखती हैं।
बेटे एलेक्स विलियम्स ने मौत की पुष्टि की
हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, वेटरन एक्ट्रेस हिलेरी हीथ के बेटे एलेक्स विलियम्स ने उनकी मौत की पुष्टि की है। एलेक्स ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर जानकारी दी कि वो पिछले हफ्ते से कोविड-19 यानी कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिलेरी हीथ का जन्म 6 मई, 1945 को इंग्लैंड के लीवरपूल में हुआ था। हिलेरी हीथ ने वर्ष 1974 में टैलेंट एजेंट डंकेन हीथ के साथ शादी की थी, लेकिन यह 15 साल चल ही चल सका। साल 1989 में इन दोनों ने तलाक ले लिया और अलग हो गए।
Read More: कोरोना वायरस संक्रमण से हॉलीवुड एक्टर एलन गारफील्ड का निधन
हिलेरी ने वर्ष 1968 में मिशेल रीव्स की फिल्म ‘विचफाइंडर जनरल’ से सिनेमा की दुनिया में बड़ी स्क्रीन पर डेब्यू किया था। एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने के बाद हीथ ने ‘एन ऑफुली बिग एडवेंचर’ 1995) और ‘नील बाय माउथ’ जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया था। अपने जीवन के सात दशक पार कर चुकी हिलेरी हीथ ने कोराना संक्रमण के कारण अब दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबरें सुनने के बाद उनके फैंस और फिल्मी दुनिया के लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देकर, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
Hilary Heath, the British actress and producer who starred opposite Vincent Price in 'Witchfinder General,' 'The Oblong Box' and 'Cry of the Banshee,' has died of complications from COVID-19 at age 74 https://t.co/HAtZ9BGNjO
— The Hollywood Reporter (@THR) April 10, 2020