खराब रिव्यू के बावजूद धमाकेदार रही ‘साहो’ की ओपनिंग, फिल्म ने पहले दिन झटके इतने करोड़ 

Views : 4697  |  0 minutes read

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘साहो’ बीते शुक्रवार रिलीज हो गई है। जो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने भले ही क्रिटिक्स की उम्मीदों पर पानी फेरा हो लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में ‘साहो’ कामयाब रही। इस बात का अंदाजा फिल्म की ओपनिंग से ही लगाया जा सकता है। पहले ही दिन फिल्म ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का आंकड़ा छुआ है।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे यानि शुक्रवार को 24 करोड़, शनिवार को 23 करोड़ रुपए और तीसरे दिन यानि रविवार को फिल्म ने 29.48 करोड़ की कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी है। ये प्रभास की फैन फॉलोइंग का ही नतीजा है कि फिल्म को मिले निगेटिव रिव्यू की बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार कमाई कर रही है।

आपको बता दें कि प्रभास की एक्शन फिल्म ‘साहो’ क्रिटिक्स को रास नहीं आई। क्रिटिक्स के अलावा ये फिल्म कुछ लोगों के समझ से परे थी। जिसे लेकर उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला। लोगों ने जमकर प्रभास को ट्रोल किया। यही नहीं कुछ यूजर्स ने तो फिल्म ‘साहो’ की ‘रेस-3’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ से तुलना तक कर डाली। फिल्म को मिल रही लगातार आलोचनाओं के बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन वाकई काबिल-ए-तारीफ है। अब ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि फिल्म कितने करोड़ के क्लब में शामिल होगी।

COMMENT