40 के दशक में हिंदी सिनेमा में एक ऐसी अभिनेत्री ने कदम रखा था, जिसने अपने अभिनय से कम बल्कि अपने हैरतअंगेज स्टंट्स के दम पर सबको भौचक्का कर दिया। उस दौर में ना सिर्फ निर्माता-निर्देशक बल्कि रील लाइफ के हीरो भी दाँतों तले उंगलियां चबाने को मजबूर हो गये। बात कर रहे हैं अभिनेत्री मैरी एन इवांस अक्का ‘फीयरलेस नाडिया’ की, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है, जो अभिनय के साथ-साथ फिल्मों में बेहद खतरनाक स्टंट्स बिना किसी स्टंटमैन के खुद करना पसंद करती थी। यही वजह है कि बॉलीवुड ने उन्हें ‘फियरलेस नाडिया’ नाम दिया। 8 जनवरी को अभिनेत्री फियरलेस नाडिया की 115वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ रोचक बातें…
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हुआ था जन्म
अभिनेत्री फियरलेस नाडिया उर्फ मैरी एन इवांस वाडिया का जन्म 8 जनवरी, 1908 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में हुआ था। उनके पिता हर्बर्ट इवांस ब्रिटिश आर्मी ऑफिसर थे। प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान उन्हें भारत भेज दिया गया। पिता के साथ पूरा परिवार भारत आया और नाडिया भी। यहां रहते हुए नाडिया ने घुड़सवारी, तलवारबाजी, शूटिंग, शिकार की ट्रेनिंग ली थी। यही वजह है कि नाडिया ने आगे चलकर अपने हुनर में कुछ करने की ठानी।
फिल्मी सफर की शुरुआत
पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी नाडिया पर आई। परिवार की मदद करने के लिए नाडिया ने सर्कस में भी हाथ आजमाया। मुंबई रहते हुए नाडिया ने कई साल सर्कस में काम किया। उनकी किस्मत उस दिन पलटी जब जमशेद बोमन होमी की नजर उनपर पड़ी। होमी ने पहली ही नजर में उनके अंदर वो प्रतिभा देखी और फिल्मों में लेने का फैसला कर लिया। साल 1933 में आई फिल्म देश के दीपक से नाडिया के सिने करियर की शुरुआत हुई।
बॉलीवुड में कहलाई पहली स्टंट वुमन ‘हंटरवाली’
नाडिया को असल पहचान साल 1935 में आई फिल्म ‘हंटरवाली’ से मिली। इस फिल्म में नाडिया पहले से कहीं तेज और ताकतवर महिला किरदार में बेहद खतरनाक स्टंट करती नजर आईं। इस फिल्म के जरिये नाडिया ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड की पहली स्टंट वुमन होने का खिताब भी हासिल किया। इस फिल्म के बाद से ही उन्हें ‘हंटरवाली’ कहा जाने लगा।
अभिनेत्री नाडिया की निजी जिंदगी
अभिनेत्री नाडिया को बॉलीवुड में इस मुकाम तक पहुंचाने में होमी वाडिया का एक बहुत बड़ा हाथ रहा है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। फिल्मों में साथ काम करते हुए दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने कुछ सालों बाद इस प्यार को शादी में बदलने का फैसला लिया। दोनों ने साल 1961 में शादी कर ली। शादी के बाद भी नाडिया का फिल्मी सफर जारी रहा।
फिल्मी पर्दे पर किया ये असाधारण काम
अभिनेत्री नाडिया सर्कस में जाबांजी करतब दिखा चुकी थीं। यही वजह है कि फिल्मी पर्दे पर इन्हें दिखाना उनके बायें हाथ का खेल था। अपनी फिल्मों में वह ऊचाई से छलांग लगाती, चलती ट्रेन के ऊपर फाइट करती, खूंखार शेरों से दोस्ती कर लेती तो कभी मर्दों से दो-दो हाथ होने में पीछे नहीं हटती ये नाडिया की फिल्मों की विशिष्टता थी जो बिना किसी स्टंटमैन के अपने स्टंट बहुत ही सरीके से कर लेती। उस दौर में किसी महिला अभिनेत्री का ऐसा करना असाधारण काम था।
बढ़ती उम्र की वजह से नाडिया ने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली। 9 जनवरी, 1986 को 88 साल की उम्र में नाडिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आज भले ही नाडिया हमारे बीच नहीं है, मगर बॉलीवुड में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। अपने अभिनय और एक्शन वाली छवि के चलते वे आज भी लोगों के ज़हन में जिंदा हैं।
Read: अभिनेत्री रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से की थी शादी, कुछ साल बाद हो गया था तलाक