म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

Views : 4670  |  3 minutes read
Music-Director-Wajid-Khan

कोरोना महामारी काल में भारतीय फिल्म जगत से जुड़े कई सितारे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बॉलीवुड के लिए फिर एक दुखद ख़बर आई है। मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का रविवार देर रात मात्र 42 साल की कम उम्र में निधन हो गया। वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर कई फिल्मों में संगीत दिया है। दोनों भाईयों की यह जोड़ी बॉलीवुड में साजिद-वाजिद के नाम से मशहूर है। जानकारी के अनुसार, वाजिद लंबे वक्त से किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे। उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स में मौत की वजह कोरोना संक्रमण

वाजिद खान के परिवार ने बताया कि वे किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और उनका दो साल पहले ट्रांसप्लांट हुआ था। उनके गले में इंफेक्शन था, वे मुंबई के चेंबूर स्थित सुराणा अस्पताल में भर्ती थे। मीडिया रिपोर्ट्स में वाजिद खान की मौत का कारण कोरोना वायरस संक्रमण बताया जा रहा है। इस ख़बर की पुष्टि करते हुए एक्टर और वाजिद के बचपन के दोस्त रणवीर शौरी ने लिखा, ‘मैं अपने बचपन के दोस्त के निधन की ख़बर सुनकर दुखी हूं। वाजिद ने कोविड-19 के आगे घुटने टेक दिए। मैं सदमे में हूं। वाजिद मेरे भाई तुम्हारे और परिवार के लिए हग्स भेज रहा हूं। यह बहुत दुखद है।’

Music-Director-Sajid-Wajid

सलमान के साथ किया पहला और आखिरी गाना

जानकारी के लिए बता दें कि साजिद-वाजिद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पसंदीदा म्यूजिक कम्पोजर रहे हैं। हाल में उन्होंने ईद के मौके पर सलमान के साथ ‘भाई-भाई’ गाना कम्पोज किया था। वाजिद खान ने सलमान खान की वर्ष 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से कम्पोजर के तौर पर बॉलीवुड में कॅरियर शुरू किया था। उन्होंने अपना आखिर गाना भी सलमान के साथ ही किया था।

साजिद-वाजिद दोनों भाइयों की जोड़ी ने ‘दबंग-3’ के सभी गाने को कम्पोज किया था। वाजिद ने बतौर सिंगर सलमान खान के लिए ‘हमका पीनी है’, ‘मेरा ही जलवा’ समेत कई हिट गाने भी गाए। इसके अलावा उन्होंने ‘सोनी दे नखरे’, ‘माशाअल्लाह’, ‘डू यू वान्ना पार्टनर’ जैसे कई ब्लॉकबस्टर गानों भी वाजिद ने तैयार किए थे। फिल्म ‘दबंग’ के म्यूजिक के लिए वाजिद खान को साल 2011 में ‘फिल्मफेयर पुरस्कार’ से नवाज़ा गया था।

Read More: 22 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस मेबिना माइकल की सड़क दुर्घटना में मौत

बॉलीवुड स्टार और फैंस सोशल मीडिया पर दे रहे श्रद्धांजलि

बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान के निधन के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी वाजिद के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वाजिद खान के निधन से हैरान हूं। एक उज्ज्वल मुस्कुराती प्रतिभा गुजर गई। उनके लिए प्रार्थना और संवेदना।’

इसके अलावा वाजिद के करीबी दोस्त और सिंगर सलीम मर्चेंट ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘साजिद-वाजिद फेम वाजिद खान के निधन की ख़बर सुनकर उजड़ गया हूं। अल्लाह उनके परिवार को शक्ति दे। सेफ ट्रेवल भाई वाजिद। तुम बहुत जल्दी चले गए। मैं सदमे में और टूटा हुआ हूं।’

COMMENT