राजस्थान में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘सांड की आँख’, 25 अक्टूबर को होगी रिलीज

Views : 5033  |  0 minutes read
Saand Ki Aankh Tex Free

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘सांड की आंख’ 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर एक खुशखबरी है। जी हां महिला सशक्तिकरण पर फोकस करती इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस फिल्म को स्टेट जीएसटी से मुक्त करने की घोषणा की है।

इसकी जानकारी सीएमओ राजस्थान के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है। जिसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों पर महिला सशक्तिकरण और खेल पर आधारित फिल्म ‘सांड की आंख’ की रिलीज पर स्टेट जीएसटी में छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Saand Ki Aankh

राजस्थान सरकार के इस कदम पर फिल्म स्टार तापसी पन्नू ने खुशी व्यक्त की है।  तापसी ने इस ट्वीट को रिट्विट करते हुए लिखा ‘आज इससे अच्छी खबर सुनने को नहीं मिली’। राजस्थान सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद।“

दूसरे ट्वीट में तापसी ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, ‘ बहुत-बहुत शुक्रिया आपका सर। आपके इस फैसले से हमारे उत्साह और साहस में बढ़ोतरी हुई है, जो हमें सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी। इस जर्नी में आपका यह समर्थन बहुत महत्वपूर्ण रखता है।

एक नजर फिल्म पर

Taapsee and Bhumi Pednekar

फिल्म सांड की आंख बायोपिक फिल्म है जो बागपत की शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने निशानेबाजी में 60 की उम्र में एक बेमिसाल मुकाम हासिल किया। फिल्म में चंद्रो(86) और प्रकाशी(81) के किरदार में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।

इस फिल्म में प्रकाश झा और विनीत सिंह भी एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन तुषार हिरनंदानी ने किया हैं, वहीं फिल्म को अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस किया है।

ये फिल्में भी हो चुकीं है टैक्स फ्री

फिल्म सांड की आँख से पहले ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को भी स्टेट जीएसटी फ्री किया गया था। जो समाज में अच्छा संदेश देने के साथ साथ नए बदलाव को दर्शाती हैं।

COMMENT