तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘सांड की आंख’ 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर एक खुशखबरी है। जी हां महिला सशक्तिकरण पर फोकस करती इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस फिल्म को स्टेट जीएसटी से मुक्त करने की घोषणा की है।
Chief Minister Shri Ashok Gehlot has approved the proposal to exempt SGST from the screening of the film 'Sand Ki Aankh' based on women empowerment and sports on multiplexes and theaters in the state. pic.twitter.com/eC0epNlC7N
— CMO Rajasthan (@RajCMO) October 10, 2019
इसकी जानकारी सीएमओ राजस्थान के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है। जिसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों पर महिला सशक्तिकरण और खेल पर आधारित फिल्म ‘सांड की आंख’ की रिलीज पर स्टेट जीएसटी में छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
राजस्थान सरकार के इस कदम पर फिल्म स्टार तापसी पन्नू ने खुशी व्यक्त की है। तापसी ने इस ट्वीट को रिट्विट करते हुए लिखा ‘आज इससे अच्छी खबर सुनने को नहीं मिली’। राजस्थान सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद।“
Thank you so much sir 🙏🏼 this gives us so much encouragement and strength to keep moving ahead in the direction of empowerment. Your support is extremely valuable in this journey. https://t.co/2QIuSzUTii
— taapsee pannu (@taapsee) October 10, 2019
दूसरे ट्वीट में तापसी ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, ‘ बहुत-बहुत शुक्रिया आपका सर। आपके इस फैसले से हमारे उत्साह और साहस में बढ़ोतरी हुई है, जो हमें सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी। इस जर्नी में आपका यह समर्थन बहुत महत्वपूर्ण रखता है।
एक नजर फिल्म पर
फिल्म सांड की आंख बायोपिक फिल्म है जो बागपत की शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने निशानेबाजी में 60 की उम्र में एक बेमिसाल मुकाम हासिल किया। फिल्म में चंद्रो(86) और प्रकाशी(81) के किरदार में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।
इस फिल्म में प्रकाश झा और विनीत सिंह भी एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन तुषार हिरनंदानी ने किया हैं, वहीं फिल्म को अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस किया है।
ये फिल्में भी हो चुकीं है टैक्स फ्री
फिल्म सांड की आँख से पहले ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को भी स्टेट जीएसटी फ्री किया गया था। जो समाज में अच्छा संदेश देने के साथ साथ नए बदलाव को दर्शाती हैं।