बॉक्स ऑफिस पर छाई आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीमगर्ल’, फिल्म के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

Views : 5702  |  0 minutes read

बॉलीवुड के मंझे कलाकार आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ पिछले हफ्ते रिलीज हुई है। ‘ड्रीमगर्ल’ को ना सिर्फ दर्शकों का प्यार मिल रहा है बल्कि यह फिल्म क्रिटिक्स की उम्मीदों पर भी खरी साबित हुई है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा जारी है। रिलीज के बाद से ही फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले ही दिन 10.05 करोड़ के साथ धमाकेदार ओपनिंग की। दूसरे दिन फिल्म ने 16.42 करोड़ कमाए तो वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 18.10 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने अबतक 44.57 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

बता दें कि फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ में आयुष्मान खुराना के अपोजिट नुसरत बरूचा हैं। दोनों की ये पहली फिल्म है जिसमें वे एक साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म को राज शांडिल्य ने निर्देशित किया है। वहीं फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

‘ड्रीमगर्ल’ ने तोड़ा आयुष्मान की ही फिल्म का रिकॉर्ड

दिलचस्प बात ये है कि ड्रिमगर्ल ने आयुष्मान खुराना की अबतक की फिल्मों में से सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का खिताब अपने नाम किया है। आयुष्मान खुराना की फिल्मों की पहले हफ्ते की कमाई पर नजर डालें तो ‘बरेली की बर्फी’ ने 11.52 करोड़ रुपये, ‘शुभ मंगल सावधान’ ने 14.46 करोड़ रुपये, 2018 में ‘अंधाधुन’ ने 15 करोड़ रुपये, ‘आर्टिकल 15’ ने 20.15 और ‘बधाई हो’ ने 45.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तो वहीं ड्रीमगर्ल ने उन्ही की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ 44.57 की कमाई कर उनकी सबसे अधिक ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

 

COMMENT