Couple Goals : तुम भले ही कुछ ना कहो, पर ये तस्वीरें तो खुलकर बोल रही हैं

Views : 5283  |  0 minutes read
bollywood couple

बॉलीवुड सैलिब्रिटीज़ के लिंक अप्स और ब्रेकअप्स की खबरें तो आए दिन आती ही रहती हैं। लेकिन सभी अक्सर खुलकर इसके बारे में बात करने से कतराते आए हैं। रणबीर—आलिया, फरहान—शिबानी, मलाइका—अर्जुन जैसे कई स्टार्स हैं जिनके प्यार के चर्चे तो सभी जगह आम हो चुके हैं, लेकिन फिर भी इनमें से कोई भी अपने रिलेशन को लेकर चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं है।

सच तो ये हैं कि भले ही ये अपने मुंह से कुछ ना बोले, लेकिन हर दिन वायरल होती इनकी खूबसूरत पिक्चर्स बहुत से राज़ खोल देती हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से ये कलाकार बिना कुछ बोले ही अपने रिश्ते को आॅफिशियल करना चाहते हैं। इसी के चलते अक्सर ये कपल्स साथ नज़र आते हैं और अब तो लगता है कि इन्हें मीडिया के कैमरों से भी बचने की जरूरत महसूस नहीं है।

फरहान अख्तर—शिबानी डांडेकर:

farhan and shibani

फरहान और शिबानी को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपनी कथित गर्लफ्रैंड शिबानी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वो अचानक एक रेस्टोरेंट में शिबीनी से मिले।

https://www.instagram.com/p/BqMfaBMBeC2/?utm_source=ig_web_copy_link

trollers

उनकी इस पिक्चर को लेकर ट्रोलर्स ने उनका खूब मज़ाक बनाया। अब साफ—साफ तो कुछ नहीं कहा जा सकता मगर लगता है कि ये भी बिना कुछ बोले ही सिर्फ फैंस को हिंट देने में लगे हैं।

अर्जुन कपूर—मलाइका अरोड़ा:

arjun and malaika

अर्जुन और मलाइका के रिश्ते को लेकर काफी समय से बातें हो रहीं हैं। पहले जहां ये एक दूसरे के साथ मीडिया के सामने आने से भी कतराते थे, वहीं अब तो दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले घूमते नज़र आते हैं।

arjun_malaika

इन्हें लेकर ये भी कहा ज रहा है कि दोनों जल्द ही अपना रिश्ता आॅफिशियल कर सकते हैं। वैसे इनकी पिक्चर्स तो सब कुछ आॅफिशियल कर ही चुकी हैं।

रणबीर कपूर—आलिया भट्ट:

ranbir alia

रणबीर—आलिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इनके रिलेशन की अफवाहें तो बढ़ते—बढ़ते इनकी शादी तक पहुंच चुकी है। काफी समय सिंगल रहने के बाद रणबीर को आलिया का साथ मिला, वहीं आलिया तो कई पब्लिक इवेंट्स में रणबीर पर उनके क्रश के बारे में बात कर चुकी हैं।

alia and ranbir

हालांकि रणबीर के साथ रिलेशन में आने के बाद उन्होने कभी कुछ नहीं कहा है। सोनम कपूर की शादी के समय दोनों पहली बार साथ में खुले तौर मीडिया के सामने आए थे।

COMMENT