बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां का निधन, जयपुर में ली अंतिम सांस

Views : 4986  |  3 minutes read

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता व राजस्थान निवासी इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार को निधन हो गया है। उनकी मां की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी और जयपुर में आज उन्होंने अंतिम सांस ली है। इस समाचार के बाद इरफान व परिजनों में शोक की लहर है।

कई दिनों से थी तबीयत खराब

मिली जानकारी के मुताबिक इरफान खान की मां 82 वर्षीय सईदा बेगम की तबीयत पिछले कई दिनों से ठीक नहीं थी और शनिवार को उन्होंने जयपुर ​में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पहले से बीमारी से जूझ रहे इरफान के लिए यह बेहद दुखद खबर है।

लॉकडाउन में कई रिश्तेदार इस समय जयपुर पहुंचने का कर रहे हैं प्रयास

गौरतलब है कि इरफान के माता पिता पहले टोंक में रहते थे और खुद इरफान का बचपन भी टोंक में ही व्यतीत हुआ है। टोंक के नवाब खानदान से संबंध रखने वालीं सईदा बेगम की निधन की खबर से परिजनों में शोक की लहर और वर्तमान में लॉकडाउन के चलते कई रिश्तेदार इस समय जयपुर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

Read More:  कोरोना की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में देखने को मिलेंगे इस तरह काफी बदलाव

बीमारी से जूझ रहे हैं खुद इरफान, विदेश में करवाया था इलाज

गौरतलब है कि अभिनेता इरफान खान भी स्वयं पिछले कई साल से बीमार चल रहे हैं और सन 2017 में इरफान इलाज के लिए विदेश गए थे। इरफान अपनी तबीयत के मामले में समय समय पर अपने फैंस को जानकारी भी देते हैं।

COMMENT