बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का 55 साल की उम्र में निधन

Views : 4982  |  3 minutes read
Bollywood-Action-Director-Parvez-Khan

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस काल में मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी ख़बर सामने आई है। बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को निधन हो गया। 55 वर्षीय परवेज को आज सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। परवेज खान के सहयोगी निशांत खान ने मीडिया को बताया कि ‘परवेज को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनका निधन हो गया। उन्हें हाल फिलहाल स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी।’

हंसल मेहता ने परवेज खान के निधन पर जताया शोक

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने परवेज खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। हंसल ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘अभी पता चला कि एक्शन डायरेक्टर परवेज खान अब इस दुनिया में नहीं हैं। हमने फिल्म ‘शाहिद’ में एक साथ काम किया था, जिसमें उन्होंने दंगों के सीन सिंगल टेक में किए थे। बहुत ही टैलेंटेड, ऊर्जा से भरे हुए और बेहतरीन इंसान। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले परवेज। तुम्हारी आवाज अभी भी मेरे कानों में गूंज रही है।’

साल 1986 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थे परवेज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नामी एक्शन डायरेक्टर परवेज खान वर्ष 1986 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। परवेज ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत एक्शन डायरेक्टर अकबर बक्शी के असिस्टेंट के तौर पर की थी। उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘खिलाड़ी’ (1992), शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ (1993) और बॉबी देओल की फिल्म ‘सोल्जर’ में असिस्टेंट एक्शन डायरेक्टर के अपने काम की अलग छाप छोड़ी।

Read More: एक अनजान बीमार लड़की को गाने सुनाने अस्पताल पहुंच गए थे लीजेंड मुकेश कुमार

साल 2004 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘अब तक छप्पन’ से परवेज खान ने प्रमुख रूप से बतौर एक्शन डायरेक्टर के काम करना शुरू किया। उन्होंने जाने माने बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ ‘अंधाधुन’ और ‘बदलापुर’ में शानदार काम किया था। इसके लिए क्रिटिक्स से भी उन्हें तारीफ मिली थी। आपको बता दें, परवेज खान अपने पीछे पत्नी, बेटा, बहू और पोती को छोड़ गए हैं।

COMMENT