बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुका यह एक्टर बन गया “चौकीदार”, खाने के पड़ गए लाले !

Views : 5750  |  0 minutes read

बॉलीवुड की ग्लिट्ज़ और ग्लैमर की एक दुनिया का दूसरा कड़वा सच यह कहता है कि कान खोलकर सुन लो सब, यहां हर किसी को बराबर अवसर और मनचाही सफलता हासिल नहीं होती है। प्राप्त होती है। यह बात क्यों कहनी पड़ रही है क्योंकि हाल में सामने आए अभिनेता सावी सिद्धू के एक इंटरव्यू से पता चला है कि वो अब एक चौकीदार की नौकरी करने को मजबूर हैं।

जी हां, कभी ब्लैक फ्राइडे और पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले आज इन हालातों में हैं। सावी ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में ब्लैक फ्राइडे, गुलाल, पटियाला हाउस जैसी कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं लेकिन वर्तमान में वह मलाड की एक इमारत में चौकीदार का काम करते हैं।

लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े सावी को अपना पहला ब्रेक अनुराग कश्यप की फिल्म “पाँच” से मिला जो आज तक रिलीज ही नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने विभिन्न फिल्मों में काम करना जारी रखा, लेकिन दुख की बात यह है कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उन्हें फिल्मों की दुनिया को पीछे छोड़ना पड़ा।

हालांकि, उन्होंने अपनी जिंदगी की भयंकर त्रासदी तो तब देखी जब उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार के कई सदस्यों को बहुत ही कम समय के अंतराल में खो दिया।

सावी का कहना है कि “उस दौरान मेरी जेब में एक पैसा भी नहीं था, स्वास्थ्य गिर रहा था। काम खत्म हो गया था। इसके साथ ही वो मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दौर था क्योंकि इस दौरान मैंने अपनी पत्नी को खो दिया। फिर अगल साल मैंने अपने पिता को खो दिया, फिर माँ को। धीरे-धीरे अकेले होते-होते मैं बिल्कुल अकेला हो गया”।

इसके साथ ही अपनी ब्लू-कॉलर नौकरी के संघर्ष के बारे में बोलते हुए वो कहते हैं कि वह अभी भी फिल्मों को याद करते हैं। लेकिन आज, वह एक फिल्म देखने की भी स्थिति में नहीं है और ना ही किसी निर्देशक या निर्माता से संपर्क करने की।

बॉलीवुड में वापस जाने की अपनी उम्मीद पर सावी कहते हैं कि “मैं इसी उम्मीद के साथ काम कर रहा हूं कि थोड़ा बैंक बैलेंस जमा हो जाए ताकि मैं फिर किसी निर्माता-निर्देशक से मिल सकूं”।

हम भी यही उम्मीद करते हैं कि सावी का वर्तमान संघर्ष उन्हें एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर लाने में मददगार साबित हों।

COMMENT