भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में दिखे कोरोना लक्षण, अस्पताल में भर्ती

Views : 3368  |  3 minutes read

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण मिलने की खबरें आ रही हैं और उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। जानिये पूरा मामला-

टीवी पर पार्टी का पक्ष रखते हैं पात्रा

गौरतलब है कि संबित पात्रा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और टीवी डिबेट में उन्हें ज्यादातर पार्टी का पक्ष रखते हुए देखा जा सकता है। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में वह ओडिशा की एक सीट से चुनाव भी लडे थे मगर​ विजय नहीं मिल पाई। पात्रा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ एक सर्जन भी हैं और हिंदू राव अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर पद पर भी काम कर चुके हैं।

निजी अस्पताल में कराया भर्ती

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत अभी सामान्य बताई जा रही है।

Read More: सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित नौवां देश बनने की तरफ भारत, मई में दिखाई दिया कहर

देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी

गौरतलब है कि भारत में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ रहा है और अब तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 58 हजार 333 हो गई है और हर दिन 6 हजार से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। अब तक देश में कुल 4531 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

COMMENT