भाजपा सांसद ने ‘टिक टॉक’, ‘कवाई’ जैसी ऐप पर बैन लगाने की उठाई मांग

Views : 5449  |  0 minutes read

एक भाजपा सांसद ने वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक, लाइव मी, कवाई जैसी ऐप पर बैन लगाने की मांग उठाई है। कर्नाटक से भाजपा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने इस बारे में सूचना एवं मंत्री रविशंकर प्रसाद को एक पत्र भी लिखा है। चंद्रशेखर द्वारा इन ऐप्स को बैन कराने की मांग उठाने के पीछे उन्होंने ऐप्स के माध्यम से फैल रही अश्लीलता को सबसे बड़ा कारण बताया है। उन्होनें अपने पत्र में लिखा कि कुछ वीडियो शेयरिंग ऐप्स जैसे टिक टॉक, क्वाई, लाइव मी, लाइक, हैलो, वी लाइक, वीगो पर देश में तुरंत बैन लगना चाहिए क्योंकि इनसे अश्लीलता फैल रही है और ये हमारे बच्चे ऐसी अश्लीलता आसानी से देख रहे हैं।

 

चंद्रशेखर ने चिंता जताते हुए कहा है कि इन ऐप्स के कारण बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है। चंद्रशेखर ने सूचना मंत्रालय को आंकड़े पेश करते हुए विचार करने की बात कही है। उनके मुताबिक देश में 44.4 फीसदी बच्चे रहते हैं जो आज स्मार्टफोन्स यूज़ करना भी जानते हैं और इन ऐप्स में बेहद ही अश्लील कंटेंट भरा पड़ा है जो बच्चों तक आसानी से पहुंच रहा है।

बता दें कि इन सभी ऐप्स पर यूजर्स छोटे छोटे फिल्मी वीडियो बनाकर डालते हैं जहां वो बैकग्राउंड में बजते फिल्मी डायलॉग्स या सॉन्ग पर एक्ट करते हैं। वैसे इन ऐप्स की आड़ में वाकई कुछ लोग अश्लील वीडियो डालते हैं जो बाद में सभी सोशल मीडिया ऐप्स पर भी आसानी से वायरल हो जाता है। कई बार ऐसे वीडियोज़ भी देखे गए हैं जिसमें बच्चे गालियां देते नजर आ रहे हैं।

 

https://youtu.be/13eOkbJUgP8

देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टिकटॉक ऐप पर ही अकेले दो लाख मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि ये ऐप्स भी चाइना में बनी हुई है जिसकी ना तो कोई प्राइवेसी पॉलिसी है ना ही इस पर किसी का कोई नियंत्रण है ऐसे में हमारे देश के युवाओं द्वारा अपलोड किया जा रहा कंटेट किसी तरह और कैसे काम आ रहा है इसका भगवान ही मालिक है।

COMMENT