किरण खेर ने संसद में की अजीबोगरीब हरकत, सोशल मीडिया पर लोग बोले “ड्रामा क्वीन”

Views : 3357  |  0 minutes read

यदि आपने संसद की कार्यवाही देखी है तो आपने अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों को सदन में बहस और आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए देखा होगा लेकिन जिनको चुनकर आप अपने लिए वहां भेजते हैं वो वहां बचकाना हरकत करने लग जाएं तो आपके लिए यह बहुत ही अजीब होगा।

अब हाल में बीजेपी की लोकसभा सांसद किरण खेर ने सदन में कुछ ऐसे एक्‍सप्रेशंस दिए जिसके बाद लगा कि वो अचानक से भूल गई हैं कि वो कहां बैठी है।

चंडीगढ़ से लोकसभा सांसद है किरण खेर

किरण खेर का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अजीबो-गरीब चेहरे बनाते हुए नजर आ रही है। लोकसभा में आर्थ‍िक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण के मसले पर बहस चल रही थी इस दौरान किरण खेर को ना जाने हुआ क्या ? वो अजीब चेहरे बनाने लगी।

लोगों ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल और बोले- एक्‍सिडेंटल सांसद

विडियो वायरल होते ही ट्रोलर किरण खेर को लताड़ने में लग गए। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर किरण खेर को ‘द एक्‍सिडेंटल सांसद’ बता रहे थे तो कुछ ने लिखा ‘सांसद गॉट टैलेंट’।

वायरल वीडियो-

COMMENT