वीडियो: राहुल को ‘पप्पू’ बोलने पर कांग्रेस की महिला पार्षद ने भाजपा सांसद को सुनाई खरी खोटी

Views : 2959  |  0 minutes read

कांग्रेस अयक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहकर संबोधित करना भाजपा के एक सांसद को भारी पड़ गया। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में भाजपा का प्रचार कर रहे गुजरात के सुरेन्द्रनगर से लोकसभा सांसद देवजीभाई ने कथित तौर पर राहुल गांधी को पप्पू कह दिया जिसके बाद मौके पर मौजूद पार्षद सीता डामोर को गुस्सा आ गया और उन्होनें भरी सभा में देवजीभाई को फटकार लगा दी।

सीता डामोर ने कहा कि देवजीभाई कह रहे थे ‘पप्पू को बुलाओ, पप्पू गड्ढे भरेगा’ जिसका मैंने विरोध किया और उन्हें मर्यादा में रहने को कहा। डामोर ने देवजीभाई से कहा जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इज्जत करते हो उसी तरह आपको कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी इज्जत करनी चाहिए।

वीडियो में सुना जा सकता है कि कांग्रेस पार्षद सीता डामोर सांसद देवजीभाई से कह रही हैं, ‘आपने राहुल गांधी को पप्पू कैसे बोला, बताइए’ इस पर सांसद ने कहा कि ‘सब ही पप्पू बोलते हैं।’ इस बात पर पार्षद ने कहा कि सब गड्ढे में गिरते हैं तो आप भी गिरेंगे। वह सम्माननीय हैं तो सम्माननीय रहेंगे, इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ‘नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद’ के नारे लगाना शुरू कर दिया।

 

COMMENT