भाजपा सांसद व अभिनेता सनी देओल को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा, ये हैं वजह

Views : 11686  |  3 minutes read
BJP-MP-Sunny-Deol

पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा दी गई है। अब उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम मौजूद रहेगी। जानकारी के अनुसार, आईबी की रिपोर्ट और सनी देओल की जान को खतरे के आधार पर ये सुरक्षा दी गई है। सांसद को जो वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है, उसमें उनके साथ 11 जवान और दो पीएसओ भी साथ रहेंगे। बता दें कि सनी की सुरक्षा ऐसे वक्त में बढ़ाई गई है, जब पंजाब में तीन नए कृषि कानूनों का भारी विरोध हो रहा है।

किसानों और हमारी सरकार के बीच कोई न आए

किसान आंदोलन के बीच हाल में ही गुरदासपुर सांसद सनी देओल ने अपील की थी कि किसानों और उनकी सरकार के बीच कोई न आए। यह उनका आपसी मामला है। दोनों पक्ष बातचीत से इसका हल निकालेंगे। सांसद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वह मामले में अड़चन डाल रहे हैं। ऐसे लोग किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे। इसमें उनका खुद का स्वार्थ हो सकता है।’

मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा रहूंगा

भाजपा नेता सनी देओल ने कहा कि वह अपनी पार्टी और किसानों के साथ हैं और हमेशा किसानों के साथ रहेंगे। मोदीजी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में सोचा है। उन्हें यकीन है कि सरकार किसानों से बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी। आपको बता दें कि देश और विदेश में रहने वाले पंजाब के लोग किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद कर भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारत में दुनिया की सबसे बड़ी ई-स्कूटर फैक्ट्री लगाएगी ओला, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

उल्लेखनीय है कि सनी देओल के पिता और बॉलीवुड कलाकार धर्मेंद्र ने भी ट्वीट कर किसान आंदोलन के जल्द हल की मांग उठाई थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा देखकर बेहद दुखी हूं। सरकार को इस मामले का जल्द समाधान निकालना चाहिए।’

COMMENT