UP : इस उत्साही विधायक ने चलती क्लास में जाकर 10वीं के बच्चों को दिलवाई भाजपा की सदस्यता !

Views : 5763  |  0 minutes read

2019 की प्रचंड जीत के बाद भाजपा इन दिनों पूरे देशभर में सदस्यता अभियान चला रही है जिसमें एक फॉर्म के जरिए लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम जोरों पर है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो घूम रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश की सैयदराजा विधानसभा से भाजपा विधायक सुशील सिंह जी हैं, जिन्होंने सदस्यता अभियान में गोल्ड मेडल पाने वाला काम कर दिखाया है। कोई अगर अमित शाह तक इनके उत्साही काम की सिफारिश लगाना चाहता है तो लगा सकता है शायद इससे अच्छा मौका कोई दूसरा नहीं हो सकता।

जी हां, लोगों को भाजपा से जोड़ने का खुमार विधायक जी के सिर ऐसा चढ़ा कि बीते बुधवार को वह अपनी टीम के साथ नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचे और वहां क्लास में पढ़ रहे छात्रों को इकट्ठा कर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलवा दी।

भाजपा का दुपट्टा पहने बच्चे

कैसे क्या हुआ ?

बुधवार का दिन था, स्टूडेंट्स क्लास में पढ़ाई कर रहे थे कि अचानक विधायक सुशील सिंह जी पूरे लाव-लश्कर के साथ क्लासरूम में पहुंचे और सभी स्टूडेंट्स को पास के एक खाली कमरे में इकट्ठा किया। इसके बाद छोटी सी इंट्रोडक्टरी स्पीच के बाद वहीं बच्चों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई गई।

सभी स्टूडेंट्स को फिर भाजपा का दुपट्टा पहनाया गया और बच्चों को पार्टी का संकल्प बुलवाया गया। यह सब एक चलती क्लास में हुआ! यही नहीं इसके बाद विधायक जी ने घंटे भर तक छात्रों को राजनीति पर लेक्चर भी दिया। सभी बच्चे 10वीं और 12वीं क्लास के थे।

हालांकि मामले की सूचना जब जिला प्रशासन के पास पहुंची तो वो हरकत में आया है और अब जांच की बात कही जा रही है। लेकिन यहां यह भी जानना जरूरी है कि विधायक सुशील सिंह यूपी के माफिया डॉन बृजेश सिंह के भतीजे है।

COMMENT