बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को हुआ वर्ल्ड कप का साइड इफेक्ट, सरकारी अधिकारी को बैट से पीटा !

Views : 5002  |  0 minutes read

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय दीदी के राज में हिंसा और गुंडाराज को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात करते हैं वहीं उनका बेटा यहां मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों को बैट से पीटकर कोई नई मिसाल कायम कर रहा है।

जी हां, आकाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप तो लंदन में चल रहा है लेकिन उसके साइड इफेक्ट यहां देखने को मिल रहे हैं या फिर वीडियो देखकर यह भी कहा जा सकता है कि शायद बचपन में कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बेटे आकाश को खेलों के मैदान के बजाय राजनीति की क्लास में ज्यादा भेजा।

क्योंकि वीडियो में आकाश इंदौर में नगर निगम के अधिकारियों को बैट से दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं, लगे हाथ साथ में उनके कार्यकर्ताओं ने भी हाथ साफ कर लिया।

मामला क्या है ?

दरअसल इंदौर के गंजी कंपाउंड में किसी जर्जर मकान तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम अपने पूरे जाब्ते और जेसीबी मशीन के साथ पहुंची थी। यहां रहने वाले पांचों परिवारों ने जगह खाली कर दी लेकिन किराएदार की अफसरों से किसी बात कहासुनी हो गई।

इस दौरान वहां के स्थानीय विधायक ने इंदौर-3 नंबर क्षेत्र से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को बुला लिया। उन्होंने वहां पहुंचकर निगम अधिकारियों को मात्र 5 मिनट का समय दिया और काम बंद करने को कहा, ऐसा ना होने पर उन्होंने बैट उठाया और जो सामने आया उसे पीटने लगे।

सफाई में बोले – आवेदन, निवेदन और फिर दना दन

जब मीडिया वालों ने उनसे पीटने की वजह पूछी और माफी वगैरह जैसी चीजें मांगने के बारे में पूछा तो आकाश बोले हमारी पार्टी की कार्रवाई की लाइन हमेशा से यही रही है और वह भविष्य में भी ऐसा ही करते रहेंगे।

विजयवर्गीय बोले, “यह सिर्फ शुरुआत है। हम इस भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को खत्म करेंगे। आवेदन, निवेदन और फिर दन दना दन, यह हमारी लाइन ऑफ एक्शन है।

विजयवर्गीय ने अपनी शिकायत दर्ज करते हुए आगे कहा कि मैं एक जिम्मेदार विधायक के रूप में अपने मतदाताओं के साथ हमेशा खड़ा हूं। एक विधायक के रूप में, मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र में इस तरह के अभियान के बारे में पहले बताना चाहिए था।

COMMENT