राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच रोजाना नए नए बयानवीर निकलकर सामने आ रहे हैं। अब भाजपा के पोकरण सीट से प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी ने भाजपा की जीत पर सट्टा बाजार का हवाला दे डाला है।
महंत ने कहा है कि सट्टा बाजार की मानें तो राजस्थान में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है और भाजपा को यहां 125 से 130 सीटें मिलने का भी उन्होनें दावा किया है।
बता दें कि जैसलमेर के तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी को भाजपा ने पोकरण से टिकट दिया है। उनका मुकाबला यहां के पूर्व एमएलए गाजी फकीर के पुत्र सालेह मोहम्मद से होगा।
प्रतापपुरी आज प्रवासी राजस्थानी वोटरों से राजस्थान चुनावों में वोट देने की अपील करने के लिए सूरत पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार फिलहाल गुजरात में 8 लाख प्रवासी राजस्थानी रह रहे हैं जो बिजनेस और काम धंधे के सिलसिले में गुजरात में निवास करते हैं।
भाजपा का गढ़ माने जाने वाले गुजरात में प्रवासियों से वोट मांगने के लिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों का गुजरात आना जाना भी शुरू हो गया है।