राजस्थान : नतीजों से पहले बीजेपी-कांग्रेस में मंथन, दोनों ने किया सरकार बनाने का दावा

Views : 3865  |  0 minutes read

राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद अब कल के दिन जब वोटों की गिनती की जाएगी उसका हर किसी को इंतजार है। ऐसे में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक बार फिर यह दावा किया है कि भाजपा की सरकार राज्य की सत्ता में लौटेगी। इसी बीच, उनका यह भी कहना है कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है।

राजे जयपुर के पार्टी मुख्यालय में बीजेपी कोर कमेटी की एक बैठक की अध्यक्षता में बोल रही थीं। इसके अलावा राज्य भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी का कहना है कि कर्मचारियों से प्रतिक्रिया के आधार पर पार्टी को भरोसा है कि हम पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाने जा रहे हैं।

इसके अलावा भाजपा का कहना है कि हमने सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की है कि कैसे हम हमारी कमियों को प्रभावी ढंग से दूर करें और उनको 2019 के लोकसभा चुनावों में दूर करें।

भाजपा की इस बैठक में राजे के अलावा, सैनी, शेखावत, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, राज्य संयुक्त महासचिव (संगठन) वी सतीश, मंत्री गुलाब चंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ इत्यादि शामिल थे।

जहां बीजेपी में पिछले 2 दिन से बैठकों और मंथन का दौर चल रहा है वहीं कांग्रेस भी अपना चुनावी मंथन करने में लगी हुई है। कांग्रेस एग्जिट पोल के नतीजों से काफी उत्साहित देखी जा सकती है। ऐसे में कांग्रेस में अभी सभी प्रदेशों में सीएम के चेहरे का नाम फाइनल किया जा रहा है। राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पार्टी महासचिव अशोक गहलोत दोनों ही सीएम की रेस में है।

COMMENT