जिंदगी की किताब के पन्नों पर क्या लिखा है यह कोई नहीं पढ़ सकता। जब ये पन्ने समय के साथ अपने आप पलटते हैं तो हमें पता चलता है कि जिंदगी ने यह हमारे लिए लिख रखा था। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड के प्रतिभाशाली कलाकार अनुपम खेर के साथ भी हुआ है, जिन्हें अपना असल प्यार पाने में काफी समय लग गया और अब वे अपने इस प्यार यानी किरण खेर के साथ सुखी वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं। आज अनुपम खेर का जन्मदिन है, इस मौके पर आइए आपको उनकी डिफरेंट लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।
अनुपम और किरण खेर की मुलाकात थिएटर के माध्यम से हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में साल 1980 में हुई थी। तब अनुपम शादी शुदा थे, उनकी 1979 में अरेंज मैरिज हुई थी। दोनों थिएटर के सिलसिले में मिलने लगे और उनकी दोस्ती समय के साथ गहरी होती गई। अनुपम अपनी शादी से इतने खुश नहीं थे इसलिए वे अक्सर किरण से अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करते थे लेकिन दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही माना करते थे। कुछ समय बाद किरण मुम्बई चली गईं। यहां उनकी मुलाकात रजत बेदी से हुई, जिनसे कुछ समय बाद किरण ने शादी कर ली। इस दौरान भी किरण और अनुपम की बातचीत का सिलसिला जारी था। एक तरफ अनुपम की शादीशुदा लाइफ में तनाव चल रहा था, दूसरी तरफ किरण भी अपने शादीशुदा जिंदगी से इतनी खुश नहीं थीं। एक बार जब दोनों नादिरा बब्बर के प्ले के लिए जा रहे थे तब अनुपम ने किसी फिल्म के लिए बाल्ड लुक ले रखा था। इस मुलाकात के दौरान दोनों को ही कुछ अलग अहसास हुआ। इस बार यह दोस्ती से कुछ ज्यादा था। शायद अनुपम इसे समझ चुके थे और उन्होंने बिना देरी किए अपने दिल की बात कह दी। इस बात को याद करते हुए किरण बताती हैं, ‘वह आए दरवाजा खटखटाया और कहा ‘मैं तुमसे बात करना चाहता हूं.’ इसके बाद उन्होंने कहा ‘शायद मुझे तुमसे प्यार हो गया है’ और अचानक हम दोनों के बीच एक नई कैमिस्ट्री शुरू हो गई। अंतत: मैंने गौतम से तलाक ले लिया।’
प्यार का अहसास होने के बाद अनुपम और किरण ने आगे का जीवन साथ बिताने का फैसला किया और दोनों ने ही अपने—अपने पार्टनर्स को तलाक दे दिया। साल 1985 में दोनों ने करीबी रिश्तेदारों के सामाने गुड़गांव में शादी कर ली।