आम सा ये शख्स बन गया इतना खास, लगातार मिल रहे हैं फिल्मों के ऑफर

Views : 3783  |  0 minutes read
deepak thakur

‘बिग बॉस 12’ के कुछ कंटेस्टेंट जहां कॉमनर्स बनकर इस शो में आए थे, वहीं अब वो सभी जाने—माने सैलिब्रिटीज़ बन चुके हैं। दीपक ठाकुर भी उन्हीं में से एक हैं, जिनके हाथ ट्रॉफी भले ही ना लगी हो, मगर वो 105 दिनों में लोगों के दिलों पर कब्जा जरूर जमा चुके हैं। इसका सबूत तब देखने को मिला जब बहुत सी फैन फॉलोइंग बना चुके दीपक ठाकुर फिनाले के बाद अपनी आम जिंदगी में वापस लौटे।

वहीं अब सुनने में आ रहा है कि ये शो खत्म होने के 4 दिन बाद ही दीपक की झोली में लगातार नए ऑफर्स आ रहे हैं। खबरों की मानें तो दीपक ठाकुर को ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 10’ ऑफर हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें तीन बड़ी फिल्मों के ऑफर्स भी मिले हैं। दीपक को ‘बिग बॉस’ के ही कंटेस्टेंट रहे करणवीर बोहरा ने अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में गाने का ऑफर दिया है।

deepak thakur

जानकारी के अनुसार इस फिल्म का नाम ‘हमें तुमसे प्यार इतना’ होगा और फिल्म के हीरो खुद करणवीर बोहरा होने वाले हैं। वहीं श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी दीपक को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। इसके अलावा धवन प्रोडक्शन हाउस से भी दीपक को ऑफर मिला है। ऐसे में इतना तो साफ हो गया है कि ‘बिग बॉस’ के सभी 13 कंटेस्टेंट में से दीपक ठाकुर सबसे ज्यादा फायदे में चल रहे हैं।

वहीं उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी बन चुकी है। उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब दीपक अपने गांव पहुंचे तो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेताब नज़र आए। वह गांव में अपने सभी दोस्तों से मिले और उन्हें गाना गाकर सुनाया। बता दें, दीपक ठाकुर 20 लाख रुपए लेकर फिनाले की रेस से बाहर हो गए थे। वहीं एक्ट्रेस दीपका कक्कड़ इस सीज़न की विनर रहीं।

COMMENT