भारती सिंह ने खुलेआम अपने पति को दे डाली धमकी, ये है पूरा मामला

Views : 5800  |  0 minutes read
bharti and harsh

कॉमेडियन भारती सिंह ने साल 2017 में राइटर हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी की थीं। हर्ष उम्र में भारती से छोटे हैं लेकिन इसके बावजूद भी दोनों के रिश्ता बेहद खास है। वहीं अक्सर दोनों एक—दूसरे के साथ अपने मज़ाकिया अंदाज़ में भी नज़र आते हैं। हाल ही में हर्ष ने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ अपना एक विडियो पोस्ट किया, जिस पर भारती ने अपने ही अंदाज़ में जवाब दिया।

दरअसल, हर्ष, कृष्णा से कहते हैं कि वह जो भी कहना चाहते हैं वह कह दें। इस पर कृष्णा अपनी बॉडी दिखाते हुए कहते हैं, ‘भारती ने मुझे प्रोग्राम में थुलथुला रे थुलथुला कहा था। यह उसी का नतीजा है कि मैं रोज जिम में वर्कआउट कर रहा हूं और बॉडी बना रहा हूं। अब जब हम फिर से शो करेंगे तो देखते हैं कि वह कैसे मुझे थुलथुला कहती है।’

https://www.instagram.com/p/Bqjt7F3BQyN/?utm_source=ig_web_copy_link

यह सुन कर हर्ष हंसने लगते हैं और वह अपनी पत्नी भारती के लिए कहते हैं ‘सुना थुलथुली’। इस पर कृष्णा भी चिढ़ाते हुए कहते हैं ‘थुलथुली कहीं की।’ इस विडियो को भारती ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और इसके साथ ही उन्होने कृष्णा को टैग करते हुए लिखा कि हाहाहा देखना फिर तुम्हें खिला-खिलाकर मोटा और थुलथुला कर दूंगी।

इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में अपनी नाराजगी जाहिर की और पति को धमकी देते हुए कहा, ‘@haarshlimbachiyaa30 और तुम ज्यादा बोलो मत समझे। तू घर आ हर्ष तुझे तो मैं देखती हूं।’ इनकी इस प्यारी सी लड़ाई का फैन्स भी मजे लेते दिखे। उन्होंने भारती और हर्ष को क्यूट कपल कहा। इन दोनों का यही अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आता है।

COMMENT