हॉलीवुड की मशहूर सिंगर ने चुराया दीपिका का लुक, आप ही बताइए कौन है बेहतर?

Views : 5775  |  0 minutes read
dipika and beyonce

पूरी दुनिया में अपने पॉप म्यूजिक के लिए मशहूर इंटरनेशनल सिंगर बियोंसे एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि चाहे कोई कॉन्सर्ट हो या फिर कोई पॉपुलर इवेंट या गाला, वो हर जगह अपनी ग्लैमरस अपीयरेंस के लिए जानी जाती है। वो उन कलाकारों में से हैं जो सिर्फ अपनी एक मौजूदगी से ही सबकी नज़रों से अपनी जगह बना लेती हैं।

हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका में आयोजित ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में शिरकत की। इस दौरान जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो था उनका ड्रेसअप। फंक्शन में उन्होंने फूशिया पिंक रफल ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने सिल्वर हील्स और लम्बे सिल्वर लूप ईयररिंग पहने थे। खास बात यह है कि बिलकुल ऐसा ही लुक बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अपना चुकीं हैं।

dipika and beyonce

दरअसल दीपिका ने भी कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट के दौरान यही ड्रेस पहनी थी। लेकिन दोनों के लुुक में कुछ अंतर भी है। जहां दीपिका ने अपने बाल बांध रखे थे, वहीं बियोंसे ने इसके साथ अपने कर्ली हेयर्स को पूरी तरह से फ्लान्ट किया। वहीं दूसरी ओर इनके फुटवियर्स में भी फर्क है। दीपिका ने अपने लुक के साथ पिंक हील्स का ही चुनाव किया था।

deepika and beyonce

लेकिन उनकी ड्रेस पूरी तरह से एक जैसी है। ऐसे में अब हर जगह यही चर्चा हो रही है कि बियोंसे ने दीपिका के लुक को कॉपी किया है। साथ ही ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं कि दोनों में से कौन इस लुक में ज्यादा बेहतर लग रहा है। अब हमें तो दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहीं हैं, लेकिन फिर भी आप चाहें तो कमेंट में हमें अपनी राय दे सकते है। कि आपको कौन ज्यादा पसंद आया?

COMMENT